आरपीएस स्कूल की छात्रा महक ने 695 अंक प्राप्तकर पाया पूरे देश में 8वां स्थान

0
203
A student of RPS school got 695 marks
A student of RPS school got 695 marks

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हाल ही में एनटीए द्वारा नीट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें आरपीएस स्कूल की छात्रा महक सुपुत्री स्मृत गोयल ने 720 में से 695 अंक लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया व 44 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक लेकर इतिहास रचते हुए अभिभावकों, संस्था व शिक्षकों का नाम रोशन किया। इस अपार खुशी पर अभिभावक, शिक्षक व विद्यार्थी एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार करते नजर आए। आरपीएस संस्था के सीईओ मनीष राव ने बताया कि आरपीएस संस्था अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नीट की परीक्षा परिणाम में फिर से शिखर पर रही।

44 छात्रों ने 600 से अधिक अंक प्राप्तकर रचा इतिहास

उन्होंने बताया कि महक सुपुत्री स्मृत गोयल 695 अंक लेकर पूरे देश में 8वें स्थान पर, रजत 680 अंक, अमिषा 680, श्रुति 670, निशा कुमारी 665, अमानत 661, कृतिका 661, गरिमा यादव 660, स्वयं 658, डिबोलिना बिस्वास 653, मयंक गौड 650, प्रीति 646, सुरभि 642, नेहा कुमारी 640, पायल 640, प्रतिष्ठा 640, साहिल 640, मुस्कान 635, पियुश 635, आकांशा 635, चेतन बंसल 635, हितैष सांगवान 630, निकिता 630, तन्नु 630, सुनिता 628, पूनम 626, हिमांशु 226, ओजस्वी 626, सिमरन 626, पलक 623, साक्षी 620, राहुल 620, शीतल 617, गुंजन 615, राशि 613, मधु 610, साहिल 610, आशिष नैन 608, यवन 608, विनित 606, अंजलि 605, तनिषा 604, रिया 604 व कोमल 600 रही। इस प्रकार 44 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक, 76 विद्यार्थियों ने 550 से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसी के साथ-साथ 281 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास कर संस्था, क्षेत्र व अभिभावकों का नाम रोशन किया। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।

कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी- डॉ. पवित्रा राव

आरपीएस संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने नीट के परीक्षा परिणाम पर बधाई देते हुए कहा कि संस्था के अभिभावकों की सोच, विद्यार्थियों की लगन के परिणाम स्वरूप छात्रा महक ने 695 अंक प्राप्त किए व 44 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्तकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि इतने श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम से संस्था के फाउंडर डायरेक्टर स्वर्गीय डा. ओपी यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वे सदा अपने संस्था व प्रदेश के विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा देकर शिखर पर देखना चाहते थे। वे चाहते थे कि कठिन मेहनत व सच्ची लगन से कार्य में सफला अवश्य मिलती है। वे अपनी संस्था की प्रतिभावों को सदा शिखर पर देखना चाहते थे। आरपीएस संस्था उनके सपनों को साकार करने के लिए सदा प्रयासरत रहेगी। इस अपार खुशी पर संस्था के प्रिंसिपल, वाईस-प्रिंसिपल, डीन, शिक्षकों व सभी अभिभावकों ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री राहत कोष से अब ऑनलाइन मिल सकेगी मदद : डीसी राहुल हुड्डा

ये भी पढ़ें : जिले में दिखा रोडवेज का चक्का जाम का असर, नहीं मिली बसें

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल के 65 विद्यार्थियों ने की नीट परीक्षा उत्तीर्ण

ये भी पढ़ें : रक्तदान संपूर्ण जीवन का सबसे बड़ा दान एवं सेवा: तरुण छोकरा

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE