Haryana News: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में हरियाणा के 8 बॉक्सरों ने जीते मेडल

0
95
Haryana News: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में हरियाणा के 8 बॉक्सरों ने जीते मेडल
Haryana News: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में हरियाणा के 8 बॉक्सरों ने जीते मेडल

भारत की 20 सदस्यीय टीम ने जीते कुल 11 मेडल, हरियाणा की तीन बेटियों ने जीते गोल्ड
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत की 20 सदस्यीय टीम में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 11 मेडल जीते। इनमें से 8 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पद अपने नाम की। तीनों स्वर्ण पदक हरियाणा की बेटियों ने जीते। साक्षी ने 54 किग्रा वर्ग में अमेरिका की योसलाइन पेरेज को सर्वसम्मति से हराया। जैस्मीन ने 57 किग्रा वर्ग में ब्राजील की जुसीलेन सेक्वेरा रोमेउ को 4:1 से मात दी। वहीं नूपुर ने 80+ किग्रा फाइनल में कजाकिस्तान की येलदाना तालिपोवा को 5:0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

वहीं भारतीय मुक्केबाज जुगनू को कजाकिस्तान के बेकजाद नूरदौलेटोव से 0:5 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पूजा को आॅस्ट्रेलिया की एसेटा फ्लिंट से इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हितेश को ब्राजील के कायन ओलिवेरा से 0:5 से हार का सामना करना पड़ा और जामवाल को यूरी फाल्काओ से 2:3 से हार का सामना करना पड़ा। संजू (महिला 60 किग्रा), निखिल दुबे (पुरुष 75 किग्रा) और नरेन्द्र (पुरुष 90+ किग्रा) ने कांस्य पदक जीता।

हितेश गुलिया और अभिनाश जामवाल ने जीता रजत पदक

ब्राजील में गोल्ड जीतने वाले हितेश गुलिया को इस बार सिल्वर से संतोष करना पड़ा। जुगनू (पुरुष 85 किग्रा), पूजा रानी (महिला 80 किग्रा), हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) और अभिनाश जामवाल (पुरुष 65 किग्रा) अपने-अपने फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक से संतोष कर गए।

प्रतियोगिता में छाए भिवानी के मुक्केबाज

मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात भिवानी के बॉक्सरों का वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भी दबदबा देखने को मिला। गोल्ड जीतने वाली तीनों ही खिलाड़ी साक्षी ढांडा (54 किग्रा), जैस्मीन लंबोरिया (57 किग्रा) और नूपुर श्योराण (80+ किग्रा) भिवानी की रहने वाली हैं। इसके अलावा भिवानी के जुगनू अहलावत और पूजा रानी बोहरा ने सिल्वर मेडल इंडिया को दिलवाया है।

यह भी पढ़े : कुरुक्षेत्र में थाने के बाहर सब इंस्पेक्टर की धुनाई