पंजाब पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान जारी
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से पंजाब पुलिस का एक मार्च से शुरू हुआ अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत प्रदेश पुलिस टीमों का गठन करके पूरे प्रदेश में छापेमारी कर रही है और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीमों ने 80वें दिन नशों के विरूद्ध अपना तलाशी एवं घेराबंदी अभियान (कासो) जारी रखा। इस अभियान के तहत 475 स्थानों पर छापेमारी की गई और राज्यभर में 109 एफआईआर दर्ज करके के बाद 125 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ 84 दिनों में गिरफ्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 12275 हो गई है।
नशा तस्करों से हुई इतनी बरामदगी
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि छापेमारियों के दौरान गिरफ्तार किये गए नशा तस्करों के कब्जे से 7.6 किलोग्राम हेरोइन, 2 किलो अफीम और 11.84 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने आगे कहा कि 95 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 200 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की और इस अभियान के दौरान 516 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गई।
7673 नशाग्रस्त लोगों को उपचार के लिए प्रेरित किया
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निदेर्शों के तहत शुरू की गई नशा विरोधी मुहिम के दौरान पंजाब सरकार द्वारा नशे के आदी लोगों के प्रति अपनाए गए हमदर्दी भरे रवैये को आगे बढ़ाते हुए पंजाब पुलिस ने 1 मार्च 2025 को मुहिम की शुरूआत से अब तक 7673 नशाग्रस्त व्यक्तियों को इलाज के लिए प्रेरित किया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राज्य में से नशे के खात्मे के लिए तीन आयामी रणनीति – इंफोर्समेंट, डी-एडीकशन और प्रीवैंशन, लागू की है। युद्ध नशों विरूद्ध मुहिम की शुरूआत के बाद, पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निदेर्शों के तहत जहां नशा तस्करों पर सख्ती की जा रही है, वहीं नशे का सेवन करने वालों को नशा मुक्ति इलाज के लिए भी उत्साहित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : राज्य को सही दिशा में ले जाना युवाओं पर निर्भर : सीएम