प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका छोड़ फरार हुए 6 छात्र 6 Students Absconding Leaving Booklet

0
413
6 Students Absconding Leaving Booklet
आज समाज डिजिटल, पलवलः
6 Students Absconding Leaving Booklet: कैंप थाना अंतर्गत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 12 वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान 6 परीक्षार्थी प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका को छोड़कर फरार हो गए। परीक्षार्थी बोर्ड उड़न दस्ते की जांच के दौरान भागे। पुलिस ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर 6 नामजद परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यूएमसी तथा मुकदमा दर्ज कर कराने के निर्देश 6 Students Absconding Leaving Booklet

किठवाड़ी पुल चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह के अनुसार कृष्णा कॉलोनी में विश्व भारती पब्लिक हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को (HBSE)हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की केमिस्ट्री विषय की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान बोर्ड उड़न दस्ता के अधिकारी शीशराम यादव व उनकी टीम ने परीक्षार्थियों की जांच की तो 6 परीक्षार्थी मौके पर प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका छोड़कर फरार हो गए। नियम के अनुसार इन परीक्षार्थियों पर यूएमसी की कार्रवाई बनती है तथा मुकदमा दर्ज कर कराने के निर्देश दिए गए हैं।  पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Connect With Us : Twitter Facebook