4th Blood Donation Camp Organized By Adarsh ​​Ek Vishwas Society : आदर्श एक विश्वास ने किया थैलेसिमीया पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

0
434
4th Blood Donation Camp Organized By Adarsh ​​Ek Vishwas Society
4th Blood Donation Camp Organized By Adarsh ​​Ek Vishwas Society
Aaj Samaj (आज समाज),4th Blood Donation Camp Organized By Adarsh ​​Ek Vishwas Society,पानीपत : आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को किशनपुरा स्थित सदानंद बाल विद्या मंदिर सी. सै. स्कूल में थैलेसिमीया पीड़ितों के लिए चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, पार्षद लोकेश नांगरू, डॉ जगजीत आहुजा, सुरेंद्र गर्ग ने शिरकत की। शिविर का आरंभ थैलेसिमीया पीड़ित बच्चों के साथ हवन करके किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि इसके साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

चार्ली ग्रुप एवं एचडीएफ़सी बैंक संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहा

शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में आदर्श एक विश्वास सोसायटी के साथ चार्ली ग्रुप एवं एचडीएफ़सी बैंक संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, पार्षद लोकेश नांगरू सहित सभी मौजूद अतिथियों ने आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसायटी द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की अपील की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में तरुण खुराना, मेहुल जैन, आशु दुआ, मोनी मेहता, परवीन शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल सुधा रानी, राकेश सैनी मौजूद रहे। वहीं टीम सदस्य गौरव तागरा, अंकित शर्मा, परदीप कुमार, राकेश राजपूत, अजय दुबे, अनिल चराया, अशोक कनोजिया, जतिन अरोड़ा मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Awareness Program About Sanatan Dharma : धर्म का अर्थ होता है सही काम करना या अपने कर्तव्य पथ पर चलना: आचार्य मनोजीत

यह भी पढ़े  : Red Cross Society : फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड थीम के साथ मनाया गया विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook