400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur, खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने तैयारी बैठक में की शिरकत

0
323
400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur
400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur

आज समाज डिजिटल,पानीपत:

400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur: प्रदेश के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने शनिवार को पानीपत में गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व समारोह के आयोजन को लेकर हुई बैठक में कहा कि युवा पीढ़ी को गुरुओं द्वारा दिखाए गए रास्ते को अपना कर इसे अपने जीवन में धारण करना होगा। युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने में गुरुओं के उपदेश बहुत जरूरी हैं, क्योंकि आज का युवा जल्दी हार मान रहा है। महान पुरूषों की सीख से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि पानीपत में 24 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में सब लोग बड़ी शिद्दत के साथ और मर्यादा के साथ मनाएंगे। यह एक सभी की सांझी विरासत है। गुरुओं ने हिन्दुस्तान के लिए जो कुर्बानियां दी, उस कुर्बानी के बारे में पूरे देश के लोगों को बताना जरूरी है। 400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur

 

400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur
400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur

 

गुरूओं की कुर्बानियों को उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक फैलाना होगा

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित कर गुरूओं का जिस प्रकार से मान रखा है। उससे पूरा भारतवर्ष गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि गुरूओं द्वारा दी गई कुर्बानियों को उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक फैलाना होगा। आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी देनी होगी ताकि गुरूओं की शान हर व्यक्ति तक पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस तरह के कार्यक्रम मनाए जाने से सभी का मनोबल बढ़ता है। अब समय आ गया है कि हम अपने इतिहास को जानकर इसे जन प्रकाश में लाए और इतिहास के उन पक्षों को उजागर करें, जिसमें गुरूओं ने अपनी कुर्बानियां दी हैं।

 

400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur
400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur

 

गुरूओं की वाणी हर परिवार तक पहुंचाने के लिए पार्टी के सांसद, विधायक और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट हैं। यह पहली बार एक अवसर मिला है कि हम ये सभी बलिदानी कथाएं आगे तक लेकर जाएं। वीरता और बलिदान की ये बातें बहुत ऊंचे स्तर तक ले जाना जरूरी है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हम सब को मिलकर ये संकल्प लेना होगा कि वो बुरा वक्त फिर कभी न आएं, जिसमें हमारे गुरूओं ने अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि गुरूओं ने सकारात्मकता और वीरता की भव्यता की जो मिसाल पेश की है, उससे हर भारतीय गुरूओं के प्रति कृतज्ञ है और आने वाली पीढ़ी को भी इस बात को हमेशा याद रखना होगा।

 

सिख कौम ने हमेशा बलिदान दिया

सिरसा लोकसभा क्षेत्र सांसद सुनीता दुग्गल ने गुरबाणी का पाठ करते हुए धार्मिक वातावरण बनाया और कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य का दिन है कि हम सब इक्टठे होकर गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव को मनाने की तैयारियों में लगे हैं। कोरोना काल के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर इस तरह का धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हम सब को बढ़चढ़ कर भाग लेना है। उन्होंने कहा कि सिख कौम ने हमेशा बलिदान दिया है। सिख कौम त्याग और बलिदान की मूर्ति है। गुरू गोविन्द सिंह द्वारा दिया गया बलिदान  त्याग का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सिख कौम ने हमेशा माताओं-बहनों का मान किया है। उन्होंने कहा कि हम सब को परमात्मा का सुख दुख दोनों में धन्यवाद करना चाहिए।

 

400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur
400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur

सांसद संजय भाटिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि पानीपत के सेक्टर 13-17 में 24 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में भव्य पंडाल और भव्य दरबार साहिब  सजाया जाएगा। दो बड़े लंगर हाल बनाए जाएंगे, जिनमें दस हजार लोगों के एक साथ लंगर करवाने की व्यवस्था होगी। आगन्तुक द्वार के साथ ही जोड़ा घर बनाया जाएगा। संत समाज के साथ-साथ अति विशिष्ठ व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था भी होगा। फल, चाय इत्यादि की स्टाल भी लगाई जाएंगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त सुशील सारवान की भी सभी के सम्मुख खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस समागम को सफल बनाने में पूरी मेहनत के साथ लगे हैं। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को रात में नगर कीर्तन होगा। 20 अप्रैल को प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें गुरुओं के जीवन से सम्बन्धित और उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को दर्शाया जाएगा।

 

Read Also : तेनालीराम : दूध न पीने वाली बिल्ली Cat Who Does Not Drink Milk

डेरा रियासी (जम्मू) के गद्दी नसीं और बाबा बन्दा सिंह बहादुर के 10वें वंशज बाबा जतिन्द्र पाल सिंह सोढ़ी ने कहा कि गुरुओं के दिखाए हुए रास्ते को आगे ले जाने के लिए जिस तरह से हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाया है यह हम सबके लिए फक्र की बात है। इससे पूर्व में भी सरकार ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको गुरुओं की बातों को दैनिक जीवन में उतारना होगा। उन्होंने उपस्थित सभी साध संगत से एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

 

कार्यक्रम के लिए कमर कसकर काम करना होगा

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव को मनाने का जिस तरह से संकल्प लिया है, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित पूरा मंत्रिमडल इस बात के लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने इसके लिए हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि नेपाल, गुजरात, उत्तराखण्ड में आई प्राकृतिक आपदा में जिस तरह से सिख समाज ने सभी को साथ लेकर लंगर चलाने इत्यादि का कार्य किया। यहां तक कि इस कौम ने रूस-यूक्रेन युद्ध में पोलैंड बार्डर में लंगर लगाने की व्यवस्था की है। यह अपने आप में बहुत बड़ी मिसाल है। मनुष्यता के लिए हम सब को धर्म की रक्षा करने का प्रण लेना होगा और इस कार्यक्रम के लिए कमर कसकर काम करना होगा।

 

Read Also : तेनाली राम : असली सजावट Tenali Rama : Real Decoration

 

जम्मू से आए बाबा जतिन्द्र पाल सिंह सोढ़ी, इसराना साहिब गुरुद्वारा से बाबा राजेन्द्र सिंह, तरण-तारण से बाबा सुखदेव सिंह, बडख़ालसा से बाबा सरबजीत सिंह इत्यादि ने भी अपने विचार रखें। मेयर अवनीत कौर ने पानीपत की साध-संगत की ओर से सभी का धन्यवाद किया और इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर विधायक महीपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, पूर्व विधायक सरदार बख्शीश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता, जगदीश सिंह झिण्डा, उपायुक्त सुशील सारवान, निगम आयुक्त आर के सिंह, करनाल निगर निगम के संयुक्त आयुक्त सरदार गगनदीप,  पंजाबी साहित्य अकादमी हरियाणा के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, इसराना से बाबा दलविन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार जगदीश चौपड़ा,भाजपा नेता नीतिसैन भाटिया इत्यादि उपस्थित रहे।

 

Read Also: तेनाली रमन: बीज का घड़ा Seed Pitcher

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE