उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले थे युवक
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में गड्ढे में डूबने से 3 युवकों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। तीनों युवक उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले थे। वह अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने गए थे। इसी दौरान एक युवक नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया। इस दौरान वह डूबने लगा तो दोनों युवक उसे बचाने लगे, लेकिन पैर फिसलने से वे भी गड्ढे में गिर गए।
ग्रामीणों ने युवकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई है।
माइनिंग की वजह से बना 50 से 60 फीसदी गहरा गड्ढा
हादसा गुरुवार को करीब 1 बजे हुआ। अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग की वजह से 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ था। एसीपी साउथ सुरेंद्र फौगाट ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि तीनों युवक भोंडसी में किराए पर रहते थे। गुरुवार को दोपहर को पहाड़ी की तरफ झरना देखने गए थे।