Haryana News: हरियाणा के 27 एचसीएस अधिकारी बनेंगे आईएएस, यूपीएससी ने 14 जुलाई को बुलाई बैठक

0
184
Haryana News: हरियाणा के 27 एचसीएस अधिकारी बनेंगे आईएएस, यूपीएससी ने 14 जुलाई को बुलाई बैठक
Haryana News: हरियाणा के 27 एचसीएस अधिकारी बनेंगे आईएएस, यूपीएससी ने 14 जुलाई को बुलाई बैठक

हरियाणा सरकार ने डीपीसी की बैठक बुलाने के लिए यूपीएससी को लिखा था पत्र
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के 27 एचसीएस अधिकारियों को जल्द ही प्रमोशन मिलने वाला है। इन अधिकारियों को आईएएस के पद पर प्रमोट किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 27 एचसीएस अफसरों को आईएएस नियुक्त करने की पात्रता देखने के लिए आगामी 14 जुलाई को डीपीसी की मीटिंग बुलाई है। बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, आईएएस सुधीर राजपाल और 1995 बैच के आईएएस विजेंद्र कुमार भी इस बैठक में मौजूद रहे। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2002, 2003 और 2004 बैच के एचसीएस अफसरों को खाली पदों पर आईएएस चयनित करने के लिए डीपीसी की मीटिंग बुलाने के लिए आग्रह पत्र भेजा था।

सरकार कर चुकी 2002, 2003 और 2004 के एचसीएस अफसरों के साथ प्रमोट करने की सिफारिश

बैठक में संघ लोक सेवा आयोग ने फैसला करना है कि 2003, 2004 के एचसीएस अफसरों के साथ 2002 बैच के एचसीएस अफसरों को आईएएस में पदोन्नत करना है या नहीं। हालांकि हरियाणा सरकार ने तीनों बैच के अफसरों को आईएएस के लिए पात्र माना हुआ है और तीनों बैच के 27 अफसरों को आईएएस चयनित करने की सिफारिश की हुई है।

इन अधिकारियों का होना है प्रमोशन

14 जुलाई की बैठक में जिन एचसीएस अफसरों के नाम पर आईएएस में नियुक्त होने के लिए डीपीसी की बैठक में चर्चा होनी है, उनमें बीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डॉ. अरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ट, जगनिवास, महावीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, नाशिमा सांगवान, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिलोदिया, डॉ. सुधिता ढाका, जयदीप कुमार, संवर्तक खंगवाल, अनुराग डालिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहूजा शामिल हैं।

यह भी पढ़े : हरियाणा में विभिन्न विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत महिलाओं को मिलेंगी हर महीने 2 एक्स्ट्रा छुट्टी

यह भी पढ़े : हरियाणा के 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट