25 May Covid Update: कोरोना संक्रमण के 535 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

0
388
25 May Covid Update
देश में कोरोना संक्रमण के 535 नए केस, पांच मरीजों की मौत।

Aaj Samaj (आज समाज), 25 May Covid Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 535 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना के पांच मरीजों की मौत हो गई।

  • कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी गईं 

शुरूआत से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,849

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से ताजा पांच लोगों की मौत होने के बाद इस महामारी की शुरुआत से देश में इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,854 हो गई है, जिसमें केरल से 3 लोगों की मृत्यु भी शामिल है। इसी तरह महामारी शुरू होने के बाद से भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 4,49,88,426 दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,50,404 हो गई है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Money Laundering Case: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व आप नेता सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे

यह भी पढ़ें : PM Modi Returns: तीन देशों के दौरे के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी, आज इस रूट पर दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी

यह भी पढ़ें : Gang War In Amritsar: अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकार हत्या

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE