PM Modi Returns: तीन देशों के दौरे के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी, आज इस रूट पर दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी

0
315
PM Modi Returns
दिल्ली में पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते अधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Returns, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के बाद आज तड़के भारत लौटे। पालम एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। पीएम ने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि विदेशों में मिला सम्मान सभी भारतीयों का। मोदी आज देहरादून से दिल्ली के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 11 बजे वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे।

  • न्यू पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री ने पैर छूकर किया स्वागत

इन देशों के दौरे पर पिछले सप्ताह गए थे मोदी

पीएम मोदी जापान, न्यू पापुआ गिनी और आस्ट्रेलिया दौरे पर पिछले सप्ताह शुक्रवार को रवाना हुए थे। जापान में वह जी-7 देशों की बैठक में शामिल हुए। हिराशिमा में तीन दिवसीय जी-7 सम्मेलन आयोजित किया गया था।इसके बाद वह पापुआ न्यू गिनी पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहां विमान से उतरते ही पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया। अंतिम चरण में पीएम मोदी आस्ट्रेलिया पहुंचे जहां उन्होंने 20 हजार से ज्यादा भारतीयों को भी संबोधित किया।

उत्तराखंड की पहली और देश की 18वीं ट्रेन

प्रधानमंत्री आज जो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे यह ट्रेन उत्तराखंड की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह देहरादून से दिल्ली तक जाने वाली यह ट्रेन इस साल लॉन्च होने वाली 5वीं वंदे भारत ट्रेन है। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहेंगे।

ट्रेन 27 मई से रेग्युलर बेस पर चलेगी

अधिकारियों का कहना है कि उद्घाटन के बाद ट्रेन 27 मई को रेग्युलर बेस पर चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट क्षेत्रपाल सिंह ने बताया, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार चलेगी। 8 कोच वाली ये ट्रेन बुधवार छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी। दिल्ली से देहरादून की दूरी करीब 292 किलोमीटर है, जिसे ये साढ़े चार घंटे में तय करेगी। गाड़ी की औसत स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।

यह भी पढ़ें : CII Annual Session: भारत के पास विकट परिस्थितियों में भी सभी जरूरतों के लिए मजबूत विदेशी भंडार

यह भी पढ़ें : Gang War In Amritsar: अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकार हत्या

यह भी पढ़ें :  Amit Shah: नए संसद भवन में स्थापित होगा देश के इतिहास का प्रतीक सेंगोल

Connect With Us: Twitter Facebook