Gang War In Amritsar: अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकार हत्या

0
283
Gang War In Amritsar
गैंगस्टर जरनैल सिंह। 

Aaj Samaj (आज समाज), Gang War In Amritsar, अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में आज गैंगवार हुआ और इसमें गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमृतसर देहात के एसएसपी सतिंदर सिंह ने वारदात की पुष्टि की है। उनके अनुसार अमृतसर के गांव सठियाला में गोपी घनशाम पुरिया ग्रुप से जुड़े गैंग के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया। स्विफ्ट कार में सवार होकर आए हमलावरों ने जरनैल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

  • 4 नकाबपोश हमलावरों ने दिया ने वारदात को अंजाम

सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार बदमाश

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वारदात के समय जरनैल सिंह अपने गांव में घर पर ही था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 4 नकाबपोश हमलावर आते हैं और जरनैल सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देते हैं। हमलावरों से बचने के लिए जरनैल एक दुकान में घुस जाता है। हमलावर भी दुकान में घुस जाते हैं और जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती, वे गोलीबारी करते रहते हैं। फायरिंग करते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए।

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि वारदात सठियाला गांव में बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। जरनैल सिंह के विरोधी गैंग से तीन हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें उसकी मौत हो गई। इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

.यह भी पढ़ें :  Delhi Liquor Policy: आप सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी के छापे

यह भी पढ़ें :  Amit Shah: नए संसद भवन में स्थापित होगा देश के इतिहास का प्रतीक सेंगोल

यह भी पढ़ें : 24 May Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि

Connect With Us: Twitter Facebook