17 May Weather Update: पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा में कई जगह चली धूरभरी आंधी, राई में ओलावृष्टि

0
152
17 May Weather Update
पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा में कई जगह चली धूरभरी आंधी, राई में ओलावृष्टि

Aaj Samaj (आज समाज), 17 May Weather Update, नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में जहां भारी बारिश का अनुमान है, वहीं दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा-पंजाब और अन्य राज्यों में बुधवार को फिर धूलभरी आंधी चलने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। कहीं बादल छाए रहे तो कई जगह हल्की बारिश भी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 20 मई तक मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल, असम, मेघालय और त्रिपुरा म भारी बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 19 और 20 मई और क्षेत्र के अन्य राज्यों में बुधवार से 20 मई तक रोज बारिश होने का अनुमान है। असम और मेघालय में 18 और 19 मई को अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं।

  • कहीं बादल छाए रहे तो कई जगह हल्की बारिश भी हुई

सोनीपत में तेज हवा के साथ बारिश हुई

अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार तक देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने के अनुमान हैं। सोनीपत में गर्मी से परेशान लोगों के लिए बुधवार की सुबह राहत लेकर आई। सुबह अचानक आसमान में बादल छा गए और जिले के अधिकतर क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

राई में तो ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में मौसम बदलने की भविष्यवाणी की थी। इसी के साथ 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान था। बारिश के बाद आसमान में छाई धूल से भी राहत मिली है। वहीं किसानों के लिए भी बारिश सोना बनकर बरस रही है। किसान वर्तमान में धान की रोपाई के लिए पौध लगाने में जुटे है। ऐसे में उन्हें बारिश से फायदा होगा।

नौतपा नौ दिनों तक नहीं तपा पाएगा

मौसम विभाग के अनुसार इस बार नौतपा नौ दिनों तक नहीं तपा पाएगा। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के अनुसार मई के अंत और जून की शुरुआत का यह वो समय होता है जब सूर्य की किरणें धरती पर सीधे आती हैं। 22 मई से बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा। 24 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। 26 मई तक ये दौर बना रहने के आसार हैं। इस तरह नौतपा के इतना असरदार रहने के आसार नहीं हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, तीन दिन तक पारे में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। हवा की रफ्तार घटेगी तो 19 से पारा धीमी गति से बढ़ेगा। 23 मई के आसपास बारिश का दौर शुरू होने पर पारा गिरने के आसार हैं।

जून के आखिर तक दिल्ली-एनसीआर व यूपी में पहुुंचेगा मानसून, दो अलग-अलग दावे

मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि इस बार चार जून को देश में मानसून दस्तक दे सकता है। सबसे पहले केरल से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद धीरे-धीरे से उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा। जून के आखिरी हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में मानसून आ सकता है। मानसून को लेकर इस बार दो अलग-अलग दावे किए गए हैं।

स्काईमेट वेदर ने कहा था कि इस साल सामान्य से कम बारिश होगी और सूखा पड़ने की आशंका है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने इसके ठीक उलट दावा कर कहा है कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा और इसके 96 प्रतिशत रहने का अनुमान है। आईएमडी अधिकारियों ने यह भी कहा है कि इस साल देशभर में 83.7 मिलीमीटर बारिश होगी। जुलाई के आसपास एल-नीनो कंडीशन रह सकती है, लेकिन मानसून के साथ एल-नीनो का सीधा संबंध नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें NIA Raids In Haryana: गैंगस्टरों से लिंक के आरोप में हरियाणा में इन पर शिकंजा

यह भी पढ़ें NIA Raids In Six States: खत्म होगा आतंकियों और गैंगस्टरों का कनेक्शन, 100 से ज्यादा जगह छापे

यह भी पढ़ें Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE