Aaj Samaj (आज समाज), NIA Raids In Six States, नई दिल्ली: आतंकियों, खालिस्तानी समर्थकों और गैंगस्टरों के बीच कनेक्शन को तोड़ने के मकसद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज पंजाब व हरिय?णा सहित देशभर के छह राज्यों में 100 से अधिक ठिकानों में छापेमारी कर रही है।
नशीले पदार्थों के तस्कर भी रडार पर
एनआईए आतंकी-गैंगस्टर और नशीले पदार्थ के तस्करों के नेक्सस मामले में आज छापे की कार्रवाई कर रही है। करीब 200 अधिकारी हरियाणा- पंजाब के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व राजस्थान में स्थानीय पुलिस के साथ संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं।
पंजाब और चंडीगढ़ में 65 जगह रेड
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पंजाब और चंडीगढ़ में 65 जगह पर, राजस्थान में 18 जगह, उत्तर प्रदेश में तीन जगह और मध्य प्रदेश में दो जगह पर एनआईए की छापेमारी जारी है। केंद्रीय जांच एजेंसी का पिछले तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा सर्च आॅपरेशन है। इससे पहले एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर जांच पड़ताल की थी।
पंजाब : हमले का मुख्य आरोपी दीपक रंगा जनवरी में अरेस्ट किया
पिछले साल दर्ज किए गए तीन अलग-अलग मामलों के सिलसिले में यह कार्रवाई की जा रही है। एनआईए ने इस साल 25 जनवरी को दीपक रंगा को गिरफ्तार किया था। दीपक मई 2022 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले का मुख्य आरोपी था। इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले के अलावा दीपक कई अन्य आतंकी और आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है।
रंगा के विदेशों में बैठे आतंकियों से संबंध
दीपक रंगाा के विदेशों में बैठे आतंकियों से भी संबंध रहे हैं। वह कनाडा में गैंगस्टर से आतंकी बने लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का भी करीबी सहयोगी रह चुका है। जांच एजेंसी को जब इस बात का पता चला कि विदेशों में स्थित आतंकी संगठन देश के उत्तरी राज्यों में हत्याओं और हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नेताओं और संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं उसके बाद जांच एजेंसी और सतर्क हो गई है। मामले में 20 सितंबर, 2022 को एनआईए ने खुद ही मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें : Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता
यह भी पढ़ें : Weather Report: उत्तर भारत में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान, गर्मी भी होगी तेज
यह भी पढ़ें : Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम
Connect With Us: Twitter Facebook