Trump did not join hands with MP Nancy Pelosi, and MP tore Trump’s speech copy: नैंसी पेलोसी से नहीं मिलाया हाथ तो सांसद ने फाड़ दी ट्रंप की भाषण कॉपी

0
341

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सत्ता का दुरुपयोग करने और कांग्रेस को बाधा पहुंचाने के आरोप में महाभियोग चलाया गया। स्टेट आॅफ यूनियन स्पीच के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों से सामना हुआ। इस दौरान ट्रंप की नाराजगी देखी गई। नैन्सी पेलोसी ने जब उनसे हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन उन्होंने नैंसी से हाथ नहीं मिलाया और आगे बढ़ गए। रिपब्लिकनों के बहुमत वाले सीनेट में दो-तिहाई सीनेटरों को उन्हें दोषी ठहराने के लिए मतदान करना होगा। स्पीच के दौरान ट्रंप ने महाभियोंग पर बात नहीं की लेकिन इस जंग को निशान तब देखने को मिले जब रिपब्लिकन पार्टी के साथियों ने उन्हें खड़े होकर अभिवादन दिया और प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट अधिकांश समय बैठे रहे। स्पीच दे रहे ट्रंप के पीछे खड़ीं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ट्रंप के भाषण की एक कॉपी को फाड़कर एक ओर रखती दिख रही हैं।