Congratulations to Abhijeet Banerjee in Rajya Sabha: अभिजीत बनर्जी को राज्यसभा में दी गई बधाई

0
307

एजेंसी,नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरु हो गया। मंगलवार को राज्यसभा में अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अभिजीत बनर्जी को बधाई दी गई। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने अभिजीत बनर्जी की इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए नवोन्मेषी प्रयासों की खातिर बनर्जी, एस्थर डुफ्लो और मिशेल क्रेमर को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं वैंकेया नायडू ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि बनर्जी का इस सम्मान के लिए चुना जाना भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है। बधाई के उन्होंने अभिजीत बनर्जी के लिए उम्मीद जताई कि वह गरीबों के कल्याण के लिए उनके प्रयोग जारी रहेंगे। सदन के उपस्थित सदस्यों ने मेजें थपथपा कर बनर्जी को बधाई दी है।