कुरुक्षेत्र, 12 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर (डॉ.) उषा रानी ने शुक्रवार को डीन, शिक्षा संकाय व शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर चीफ वार्डन (महिला) प्रो. कुसुम लता, आईआईएचएस विभाग की प्रिंसिपल प्रो. रीटा दलाल, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. महावीर नरवाल, शिक्षा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. ज्योति खजूरिया व कुलपति के ओएसडी डॉ. पवन रोहिल्ला, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, डॉ. रजनी बाली सहित सभी शिक्षकों व स्टाफ सदस्यों ने डॉ. उषा रानी को शिक्षा संकाय के डीन व विभागाध्यक्ष पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विभागाध्यक्ष व डीन प्रो. उषा रानी सहित सभी ने विभाग के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।  प्रो. उषा रानी बताया कि कुवि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को भी प्रकृति व पर्यावरण के प्रति लगाव रखने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रो. उषा रानी ने कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के विकास के लिए सार्थक कदम उठाए जाएंगे व विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियां के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किए जाएंगे। गौरतलब है कि पूर्व में भी डॉ. उषा रानी ने 2017-2020 तक विभागाध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन किया है।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        
