यमुनानगर। प्रभजीत सिंह (लक्की) छोटी लाइन स्थित गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में रोटेÑक्ट की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें जीएनजी कॉलेज की रोट्रेक्ट टीम को कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। जीएनजी रोटरेक्ट इंचार्ज डॉ. निरुपमा सैनी ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब, यमुनानगर के अध्यक्ष सुमित छाबड़ा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। जीएनजी रोट्रेक्ट क्लब की अध्यक्षा ईशा रावत ने मंच संचालन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुमित छाबड़ा ने सभी रोट्रेक्ट मेम्बर्स का उनके अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर ही प्रयास करने है ताकि कोरोना की तीसरी वेव को फैलने से पहले ही रोका जा सके। इसके लिए हमें स्वयं के साथ-साथ दूसरे को भी इसके लिए तैयार करना होगा। उन्होंने सभी को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सी लापरवाही भी हमारे लिए घातक साबित हो सकती है। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज निर्देशिका डॉ. वरिंद्र गांधी ने मुख्य अतिथि व सभी रोट्रेक्ट टीम का धन्यवाद किया। छात्राओं को ऐसे ही निरंतर देश की सेवा करने का संदेश दिया। इस मौके पर जीएनजी रोट्रेक्ट प्रेजिडेंट ईशा, वाइस प्रेजिडेंट कशिश, सेक्रेटरी जागृति, ज्वाइंट सेक्रेटरी मिनल, आरती कपूर, दिक्षा, मनमीत कौर, प्रियम भाटिया, योगिता, रीतिका, समीक्षा, प्रभलीन, वसुधा शर्मा, अशप्रीत कौर और गीता को सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब यमुनानगर के सचिव कण्व गांधी, निदेशक रत्न विभोर पाहुजा, कोषाध्यक्ष आशीष लूथरा, जीएनजी रोटरेक्ट इंचार्ज डॉ. निरुपमा सैनी, डॉ. प्रभजोत कौर और नेहा अरोड़ा मौजूद रहे।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        

