Yuva Chetana Club, विद्या पब्लिक स्कूल तहसील कैम्प में 400 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटी

0
392
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Yuva Chetana Club: युवा चेतना क्लब पानीपत शहरी की टीम द्वारा विद्या पब्लिक स्कूल तहसील कैम्प में शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लगभग 400 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटी गई। बच्चों द्वारा  कविता, भाषण व नाटक के माध्यम से शहिदों को याद किया। इस अवसर पर पानीपत से समाजसेवी हिमांशु शर्मा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे व शहिद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव को नमन किया। उन्होंने बच्चों से भगतसिंह से सीख लेकर जीवन मे खूब पढ़ाई करने की अपील करते हुए कहा कि भगतसिंह किताबें पढ़ने के बहुत शौकीन थे, सभी बच्चों को उनके बारे में जानना चाहिए। साथ ही उन्होंने क्लब की टीम द्वारा गए कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। Yuva Chetana Club

 

Read Also : फरीदाबाद में 35वां सूरजकुंड मेला 4 अप्रैल तक 35th Surajkund Mela

 

Yuva Chetana Club
Yuva Chetana Club

युवाओं से देशहित के कार्य करने का आह्वान किया

क्लब के पानीपत शहरी के प्रधान देव चावला ने भी बच्चों से अपील की कि किसी प्रकार के नशे न करें व देश की उन्नति के लिए मौका मिलते ही जरूरतमंद की मदद करें। Yuva Chetana Club क्लब के संस्थापक विपिन दहिया भी कार्यक्रम में पहुँचे व शहिदों को याद करते हुए युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में देशहित के कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बताया कि क्लब पिछले 4 साल से समालखा में कार्य कर रहा है अब हमने पानीपत शहरी के लिए टीम नियुक्त कर दी है, जोकि भविष्य में समाजसेवा के कार्यो के लिए तत्पर रहेगी। दहिया ने बताया कि वो पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, नशा जागरूकता, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई कराने आदि क्षेत्रों में मुख्य रूप से काम कर रहे हैं। इस अवसर पर सनी चावला(उपप्रधान), नवीन मदान, रॉकी कटारिया, ओंकार सिंह, रामपाल शर्मा, सुधाकर पांडेय, चंकी कंसल, डॉ सतीश व अमित गर्ग आदि मौजूद रहे। Yuva Chetana Club
Connect With Us : Twitter Facebook