YouTuber Jyoti Malhotra: यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

0
152
YouTuber Jyoti Malhotra: यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
YouTuber Jyoti Malhotra: यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद है ज्योति मल्होत्रा
YouTuber Jyoti Malhotra (आज समाज) हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में बंइ ज्योति मल्होत्रा ने जमानत के लिए अदालत में याचिका लगाई है। ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले कल पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया था। ज्योति ने अपने वकील कुमार मुकेश के माध्यम से न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में जमानत याचिका लगाई है। अदालत ने ज्योति की याचिका पर हिसार पुलिस को नोटिस जारी कर बुधवार 11 जून 2025 तक जवाब मांगा है।

ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि उनको विश्वास है कि कोर्ट से उनकी जमानत हो जाएगी क्योंकि पुलिस ने जो धाराएं ज्योति पर लगाई है वह पूरी तरह गलत है। ज्योति पाकिस्तान वीजा लेकर गई और जो उसने वीडियो बनाए हैं वह उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले हैं और इसमें कुछ गलत भी नहीं है।

पुलिस ने 17 मई को ज्योति को किया था गिरफ्तार

बता दें कि हरियाणा की हिसार पुलिस ने ज्योति के खिलाफ 16 मई को केस दर्ज किया था और 17 मई को ज्योति को हिसार से गिरफ्तार किया था। इसके बाद ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया और बाद में 4 दिन का रिमांड हासिल किया था। इसके बाद कोर्ट ने ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हाल ही में ज्योति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी। इसमें कोर्ट ने ज्योति की 23 जून तक हिरासत अवधि बढ़ा दी है।

ज्योति का चाइना टूर विवादों में

ज्योति का चाइना टूर विवादों में आ गया है। ज्योति करीब 1 साल पहले चीन गई थी। इस दौरान ज्योति ने शंघाई शहर में घूमकर वीडियो शूट किए थे और अपने चैनल ट्रैवल विद जो पर अपलोड किए थे। ज्योति ने खाने को बेस्वाद, लड़कियों की हाइट कम होने, वेटर को टिप देते और कार में कपल का वीडियो शूट किया। चीन के लोगों ने कार में कपल का वीडियो बनाने को प्राइवेसी का उल्लंघन बताकर आलोचना की। इसके अलावा ज्योति मल्होत्रा ने बिना शुल्क दिए सड़क किनारे साइकिल उठाकर ड्राइव की थी। इस पर चीन के लोगों ने बताया कि उन्हें गार्ड को अपनी तरफ से पैसे देने पड़े थे।

कई चैनलों पर की गई ज्योति की आलोचना

चीन में ज्योति जहां-जहां गई, लोगों ने उसका मजाक बनाया और इसे इंडिया की हाई कास्ट वुमेन कहकर उस पर तंज कसा। चीन के सोशल मीडिया अकाउंट पहले बहन की बात, हाय हाय घटना, चीन और विदेशी अवलोकन, जियो डॉक्यूमेंट्री सहित कई चैनलों पर ज्योति की आलोचना की गई। उन्होंने सरकार से ज्योति को चीन में बैन करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के 9 जिलों में लू का आॅरेंज अलर्ट

यह भी पढ़ें: हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड को भंग करने की मांग