Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

0
124
Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत
Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

हाथ में ही लगी रह गई नशे से भरी सिरिंज

Ferozepur Crime News (आज समाज), फिरोजपुर : एक तरफ जहां पंजाब सरकार ने प्रदेश से नशे को जड़ से मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है और पुलिस की टीमें नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही हैं वहीं फिरोजपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे प्रदेश पुलिस के इस अभियान को झटका जरूर लगेगा। दरअसल मंगलवार को जिले में एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई।

युवक नशे का आदी था और वह हेरोइन का नशा करता था। गत दिवस भी उसने खुद को नशा देने के लिए जैसे ही हेरोइन का इंजेक्शन अपनी बाजू पर लगाया तो उसकी तबीयत एकदम से बिगड़ गई। इस दौरान वह अपनी बाजू से को एक युवक ने नशे का टीका लगा लिया। ओवरडोज से उसकी मौत हो गई।

सीमावर्ती जिलों में युवाओं में नशे की लत ज्यादा

एक तरफ जहां पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है वहीं सीमावर्ती जिलों में नशे पर पाबंद लगाने में प्रदेश पुलिस पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पा रही। यहां पर अभी भी नशा तस्कर सक्रिय हैं और नशे के आदी लोगों को आसानी से नशा उपलब्ध हो रहा है। यही कारण है कि युवा वर्ग देश से दूर नहीं हो पा रहा।

फिरोजपुर के गांव हजारा सिंह वाला का है मामला

नशे की ओवरडोज से युवक की मौत की घटना फिरोजपुर के ममदोट के सीमावर्ती गांव हजारा सिंह वाला की है। मृतक जसविंदर शादीशुदा था और एक बच्चे का पिता भी था। मृतक जसविंदर सिंह की मां सुमित्रा रानी ने बताया कि उसका बेटा मजदूरी करता था। गांव में कई युवक नशे के आदी हैं। उनके साथ दोस्ती होने के चलते उसका बेटा भी नशा करने लगा था। मंगलवार शाम जसविंदर घर में खुद को नशे का इंजेक्शन लगा रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। सुमित्रा रानी का कहना है कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसका बेटा शादीशुदा था। वह चार साल के बेटे का पिता था।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : सड़क और रेल यातायात रोकने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : दशकों से पंजाब के अधिकारों की लूट हुई : डॉ. बलजीत कौर