Yamunangar Accident News कार की टक्कर लगने से युवक की मौत

0
190
Yamunangar Accident News

यमुनानगर(Yamunangar Accident News) गांव औरंगाबाद स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में तेल डलवाकर घर लौेट रहे युवक की कार की टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतक युवक इस्जैक कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव औरंगाबाद निवासी 23 वर्षीय विजय कुमार इस्जैक कंपनी में काम करता था। बुधवार शाम को वह अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए अपने गांव के ही नजदीक स्थित पेट्रोप पंप पर गया था। जैसे ही वह पेट्रोल डलवाकर चलने लगा तो तेज गति से आ रही कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विजय सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने विजय को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।