Yamunanagar News : वार्ड एक में फॉगिंग कर निगम ने किया डेंगू के डंक का सफाया

0
527
The corporation eradicated the dengue menace by fogging in ward one
वार्ड एक में बड़ी मशीन से फॉगिंग करते निगम कर्मी।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। डेंगू से बचाव को लेकर नगर निगम ने शहर में फॉगिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को जोन एक के वार्ड नंबर एक की विभिन्न कॉलोनियों व गांवों में फॉगिंग कराकर डेंगू के डंक का सफाया किया गया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर वार्ड वाइज रोजाना फॉगिंग कराई जाएगी। जल्द ही निगम के सभी वार्डाें में फॉगिंग कराई जाएगी। ताकि डेंगू बुखार फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा निगम द्वारा जिन स्थानों पर जलभराव है, उसकी निकासी कर साफ किया जाएगा। जहां से पानी निकलना संभव नहीं है, उसमें दवा व तेल डाला जाएगा। ताकि डेंगू का लारवा उसमें न पनप सके।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर दोनों जोन में फॉगिंग के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त की टीमें फॉगिंग कार्य कर रही है। दोनों जोन में फॉगिंग के लिए दो बड़ी मशीनें व 12 छोटी मशीन है।

डेंगू से बचाव को लेकर नगर निगम ने अब वार्ड वाइज शुरू की फॉगिंग

बड़ी मशीन को निगम के वाहन में रखकर मुख्य मार्गाें व चौड़ी गलियों में फॉगिंग कराई जा रही है। मंगलवार को सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में बनाई टीमों ने जोन एक के वार्ड नंबर एक में अंबाला रोड, भटौली, भोले का माजरा, जय सिटी, ओमेक्स सिटी, बिलासपुर रोड, कृष्णापुरी कॉलोनी, पुलिस लाइन, नालागढ़ माजरा, हुंडेवाला, तेली माजरा, श्यामसुंदर पुरी, नीलकंठ कॉलोनी समेत कई कॉलोनियों व मार्गाें पर फॉगिंग कराई। सड़कों व चौड़ी गलियों में निगम के वाहन में बड़ी मशीन रखकर फॉगिंग कराई गई। वहीं, छोटी व तंग गलियों में निगम कर्मियों ने छोटी मशीनों से फॉगिंग कराई। इस दौरान जिन स्थानों पर बड़े गड्ढों में जलभराव मिला, वहां से पानी की निकासी कराई गई। जहां से पानी निकलना मुश्किल था, वहां पर तेल व दवा डाली गई। ताकि रुके हुए पानी में मच्छर का लार्वा न पनप सके। निगम अधिकारियों ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दे। जहां पानी जमा है, वहां पर तेल डाल दें। कूलर का पानी बदलते रहे। घरों की छतों पर रखे सामान में भी अधिक दिन तक पानी न जमा होने दे। बारिश के बाद छतों पर रखें सामान से पानी निकाल दें, ताकि उनमें मच्छर न पनप पाए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 82.71 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन, 14940 नशीली गोलियां व 360 नशीले कैप्सूलो सहित आठ आरोपी गिरफ्तार