विभाजन के दौरान हुए शहीदों की याद में बनेगा 25 एकड़ में स्मारक : सुभाष सुधा

0
363
Yamunanagar News/Memorial to be built in 25 acres in memory of martyrs during partition: Subhash Sudha
Yamunanagar News/Memorial to be built in 25 acres in memory of martyrs during partition: Subhash Sudha

प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News :

भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान छोड़कर भारत आए शरणार्थियों ने अपनी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल किया है। आज पंजाबी समाज के लोग हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे है। लेकिन देश के विभाजन के दौरान 10 लाख लोगों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी थी। उन लोगों की याद में पंजाबी समाज की ओर से कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर 25 एकड़ में एक स्मारक बनाया जा रहा है। यह शब्द कुरुक्षेत्र विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार की शाम को अनाज मंडी रादौर में पंजाबी समाज के लोगों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहे।

 

 

Yamunanagar News/Memorial to be built in 25 acres in memory of martyrs during partition: Subhash Sudha
Yamunanagar News/Memorial to be built in 25 acres in memory of martyrs during partition: Subhash Sudha

समाज के लोग अपनी दुकाने बंद कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे

उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की ओर से रविवार 14 अगस्त को अनाज मंडी कुरुक्षेत्र में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। यह स्मारक उन लोगों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने देश के विभाजन के समय में अपने प्राण गवाएं थे। उन्होंने पंजाबी समाज के लोगों से अपील की कि वे 14 अगस्त को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लें। उस दिन समाज के लोग अपनी दुकाने बंद कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज, गुलशन अरोड़ा, भगवतदयाल कटारिया, सुशील बत्रा, पूर्ण आहूजा, अशोक आहूजा, सतीश बठला, सोमनाथ, हरीश, गुरनाम सिंह, श्याम सुंदर आहूजा, पवन ग्रोवर, पूर्णचंद नारंग, देवीदयाल अरोड़ा, मोहनलाल अरोड़ा, तरूण चावला, मुकेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।