बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

0
232
Bus Hit the Truck from Behind
Bus Hit the Truck from Behind

आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News:
यमुनानगर के औरंगाबाद गांव में यात्रियों से खचाखच भरी एक ओवर स्पीड टूरिस्ट बस ने एक ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दो यात्रियों को बस की खिड़की काटकर रेस्क्यू करना पड़ा। जबकि एक की मौत हो गई।

हादसे के समय बस में करीब 70 से 80 यात्री सवार थे। सभी यात्री जीरकपुर से उत्तर प्रदेश के बदायूं और मुरादाबाद जा रहे थे। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और तीन बुरी तरह से घायल हो गए जिनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सभी को यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। आधी रात को सुनसान हाईवे पर जोरदार टक्कर होने के बाद गोद में छोटे-छोटे बच्चों को उठाए महिलाएं और पुरुष बेबस और लाचार भटकते हुए नजर आए। इन लोगों को चोटें तो नहीं आई मगर इनके सामने सबसे बड़ी मुसीबत थी कि आखिर अब यह लोग अपने गांव तक कैसे पहुंचेंगे?

पुलिस ने क्रेन से किया यातायात सुचारू

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 3 लोगों को चोट आई है जिनमें 2 लोगों के सिर पर चोट आने से उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। टक्कर बस और ट्रक के बीच में हुई है। फिलहाल घायलों को इलाज और आधी रात को सड़कों पर खड़े बेबस यात्रियों के लिए इंतजाम किया जा रहा है। इसके बाद मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को हाईवे के बीचो बीच से हटाया गया ताकि यातायात सामान्य तरीके से चल सके।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE