प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
सोमवार को एतिहासिक दिन है इसी दिन पूर्व में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी, सरदार पटेल ,पंडित जवाहर लाल नेहरू ,डॉ भीम राव अम्बेडकर और मौलाना अबुल कलाम आजाद  द्वारा शुरूआत की गई थी। बाद में बहुत बड़ी कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली थी और आजाद भारत का सपना साकार हुआ था। हमे स्वतंत्र भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का अधिकार मिला था। जिला यमुनानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा केंद्रीय नेतृत्व और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सेलजा के निदेर्शानुसार पेपर लीक मामले और बेरोजगारी मुद्दे पर ,पेगासेस जासूसी, तीनो काले कृषि कानून और नौकरियों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए विधायक रेणू बाला और कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी  श्याम सुन्दर बतरा ने कहा आज भारत की आजादी के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण दिन है हम भारत की जनता और मीडिया के माध्यम से एक संदेश केंद्र की भाजपा सरकार को देना चाहते हैं कि भाजपा सरकार पेगासेस जासूसी द्वारा देश के बड़े नेताओं , उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों, उच्च स्तर के अफसरों की जासूसी करवाकर जो खिलवाड़ देश की सुरक्षा के साथ किया है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को इस्तीफा देना चाहिए । जिसका सरकार के पास कोई  जवाब नही है। नौकरियों में भ्रष्टाचार के मुद्दे को विधायक व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जोर शोर से उठाया गया और साथ ही किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर भी आवाज उठाई गई ।
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक रेणु बाला, विधायक बी एल सैनी, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान,राजपाल भूखड़ी पूर्व विधायक,कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी यमुनानगर एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुंदर बतरा ,निर्मल चौहान पूर्व प्रत्याशी,राकेश शर्मा काका,नरपाल गुर्जर,सचिन शर्मा,दवेंद्र चावला,सुरेश ढांडा, बरखा राम, दवेंद्र पार्षद ,राय सिंह,हरमीन कौर कोहली पार्षद, विनय कंबोज टिंकू पार्षद, नरसिंग पाल,मनोज जयरामपुर,राजिंदर बाल्मीकि,राजेश शर्मा,मोहन वर्मा, मांगे राम मारूपुर,गगन खरोड, विक्रम सैनी,अमरजीत कोहली पूर्व पार्षद, प्रदीप काका पूर्व पार्षद,मेम सिंह दहिया,महिंदर हड़तौल, चरणजीत काका,संदीप,जसबीर, विक्रम,इकबाल खान, इस्लाम खान,जब्बार पोसवाल,हरबंस बाली, अशोक कुमार,राणा आस मोहमद,उषा कमल,सुमन सैनी, संध्या शर्मा,मोनिका डुमरा ,निर्मला यादव,सुदेश शर्मा, लक्ष्मण विनायक, दिनेश डुमरा, आकाश बतरा,बबलू,वसीम दाउदी,मनप्रीत लवली, रिंकू राठी,लछमन अंसल, फूलचंद, देसराज,नरेश,पूर्ण चन्द,रोशन लाल, सुरेश पलाका, करुणा राम,मधु डेहरिया, राम सिंह डेहरिया,राम गोपाल, साजिद खान, नरेश राणा, मनोज, ठाठ सिंह, जसविंदर पैंसल, सुनील,सन्नी सबलपुर,अजय ज्ञाने  वाला ,नीरज, रोबिन जॉन आदि मौजूद रहे।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        
