रोहतक : मजदूरों को हक दिलाए राज्य सरकार : सतबीर

0
442

संजीव कुमार, रोहतक:
विशाल हरियाणा एससी/बीसी कल्याण मंच की एक बैठक आज जिला प्रधान सतबीर सिंह बूमरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीब मजदूरों की जो मजदूरी की कॉपियां लेबर विभाग द्वारा बनाई गई थी उनको विभाग द्वारा फीस लेने के बावजूद भी जबरदस्ती कैंसिल कर दिया गया है। जिससे मजदूरों की स्कीमों के फार्म जिनमें कन्यादान स्कीम की राशि, डेथ क्लेम की राशि, औजार, साइकिल, मुख्यमंत्री सहायता राशि आदि को भी श्रम विभाग द्वारा मनमर्जी से रद्द किया जा रहा है। विभाग में बैठे कर्मचारियों की सेवा होने के बाद काम हो जाता है और सेवा नहीं होने पर मजदूरों को धक्के खिलाते रहते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द ही मजदूरों को स्कीमों की राशि दिलवाई जाये। इस बारे में हम सरकार को पहले भी कई बार अवगत करवा चुके हैं।
प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दयानंद रंगा ने कहा कि अगर 20 अगस्त तक मजदूरों की कॉपियां पास करके उन्हें स्कीमों का लाभ नहीं दिया जाता तो वे दलित समाज व मजदूर वर्ग को साथ लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देंगे तथा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिये जो जान-बूझकर गरीब मजदूर लोगों को परेशान कर रहे हैं।

SHARE