Women T20 WC 2023 के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराया

0
254
Women T20 WC 2023

आज समाज डिजिटल, Women T20 WC 2023 : Women’s T20 WC 2023 में इस रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इससे पहले टूर्नामेंट के मेजबान देश साउथ अफ्रीका को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा हे। साउथ अफ्रीकी महिला टीम को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में श्रीलंका ने 3 रनों से परस्त कर दिया है।

श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका से काफी कमजोर है, इसके बावजूद ओपनिंग मैच में उलटफेर होना दर्शाता है कि यह टूर्नामेंट काफी दिलचस्प रहने वाला है। वहीं आईसीसी इवेंट में उसने 20 साल बाद ऐसा दिन देखा, जो किसी अनहोनी से कम नहीं है। (Cricket News)

दरअसल, साऊथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंकाई महिला टीम ने अपनी पारी का आगाज शानदार अंदाज की किया लेकिन पारी का अंत उतने अच्छे तरीके से नहीं हो पाया। दोनों ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई। टीम को पहला झटका हर्षिता मडावी के रूप में लगा जो 8 रन बनाकर आऊट हुई। 

ये भी पढ़ें : Ind Vs Nz 2nd T20 : रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीता भारत

Captain Chamari Atapattu ने खेली शानदार पारी

पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान चमारी अटापट्टू ने 50 गेंदो में 12 चौकों की मदद से 68 रनों की कप्तानी पारी खेली। वहीं युवा विश्मी गुनारत्ने ने भी कप्तान का बखूबी साथ दिया और 34 गेंदो में 35 रनों की पारी 4 चौकों के मदद से खेली। दोनों खिलाड़ियों की पारी के चलते श्रीलंकाई महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन बोर्ड पर लगाए। 

एक के बाद एक गिरते रहे अफ्रीक के विकेट (Women T20 WC 2023)

130 रन का लाक्ष्य हासिल करने उतरी साऊथ अफ्रीका को पहला झटका 29 रनों पर ओसाडी रानासिंघे ने दिया। पहला विकेट गिरने के बाद ही अफ़्रीकी टीम दबाव में दिखी और लगातार विकेट गंवाती चली गई। गेंदबाज ओसाडी रानासिंघे और सुगंधिका कुमारी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। (Womens T20 WC 2023)

इनोका रनविरा ने 4 ओवर में 18 रन और 3 विकेट लेकर अपना शानदार खेल दिखाया। साऊथ अफ्रीका महिला कप्तान सूने लुस ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वह 28 रनों पर रनविरा का शिकार बन गई। इसके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और ऐसे में पहले ही मुकाबले अफ़्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus 1st Test Match Score : भारत ने बनाई 223 रन की लीड, मैच पर मजबूत पकड़, टॉड मर्मी ने डेब्यू मैच ही में झपट डाले 7 विकेट

ये भी पढ़ें : धर्मशाला में नहीं होगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच, बदल सकता है वेन्यू, BCCI ने बताई ये वजह

ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया

ये भी पढ़ें :  Ind Vs Aus टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE