धर्मशाला में नहीं होगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच, बदल सकता है वेन्यू, BCCI ने बताई ये वजह

0
350
Ind Aus 3rd Match

आज समाज डिजिटल, Ind Aus 3rd Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में भारत बहुत ही मजबूत स्थिति में है। वहीं अब बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी अपडेट है। IND vs AUS Test Series

इस टेस्ट सीरीज का तीसरे टेस्ट वेन्यू बदल सकता है। दरअसल, इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश की वादियों में स्थित धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वेन्यू को बदल सकता है। IND vs AUS Series Scheduled

एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI का मानना है कि हाल ही में स्टेडियम को रेनोवेट (Renovate) किया गया है और उसे पूरी तरह से तैयार करने में अभी काफी समय लगेगा। बताया गया है कि आउटफील्ड की मरम्मत और नए ड्रेनेज सिस्टम को लगाने का फैसला एसोसिएशन ने लिया और इसी वजह से लगभग 1 साल से यहां पर क्रिकेट नहीं खेला गया है। अभी तक आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है और इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बहुत ही शानदार स्टेडियम है। इस मैदान पर अभी तक सिर्फ एक ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला खेला गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2016-17 सीजन में भारत ने यहां खेले गए मुकाबले को मात्र 4 दिनों में ही जीत लिया था और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच (Ind Aus 3rd Match)

गौरतलब है कि, पहला टेस्ट इस समय नागपुर में खेला जा रहा है जबकि दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री पहले से ही शुरू हो चुकी है। BCCI ने इस शानदार टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी थी। चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से 13 मार्च तक खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 सीजन की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया इस समय पहले स्थान पर है जबकि भारत दूसरे पायदान पर है। अब यह भी सवाल उठता है कि अगर तीसरा टेस्ट धर्मशाला में नहीं खेला जाता है तो किस वेन्यू पर खेला जाएगा, इस बारे अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus 1st Test Match Score : भारत ने बनाई 223 रन की लीड, मैच पर मजबूत पकड़, टॉड मर्मी ने डेब्यू मैच ही में झपट डाले 7 विकेट

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में चमके युवा बल्लेबाज शुभमन गिल

ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया

ये भी पढ़ें :  Ind Vs Aus टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

ये भी पढ़ें : Ind Vs Nz 2nd T20 : रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीता भारत

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE