Women and Child Development : जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
116
बच्चों को संबोधित करती गरीमा वर्मा।
बच्चों को संबोधित करती गरीमा वर्मा।

Aaj Samaj (आज समाज), Women and Child Development, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महिला एवं बाल विकास एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार बच्चों के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की कड़ी में आज जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

बच्चों को अपने-पराए की पहचान करने के बारे में किया जागरूक

बच्चों के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की कड़ी में आज तिगरा, सागरपुर, आजमाबाद मौखुता, निजामपुर, मंढाणा, सेका, दौंगड़ा अहीर, बेवल, भुंगारका व ढाणी बाठौठा स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से बाल संरक्षण अधिकारी सुषमा यादव, संतोष कुमारी, गरीमा वर्मा, कमल व मनोज ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि बाल अपराध, अपहरण व यौन शोषण जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं से बचाने के लिए अध्यापकों और परिवारजनों को इसके बारे में बच्चों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि जब इसके बारे में बच्चे सचेत, समझदार व अपने-पराए की पहचान करने के बारे में जागरूक होंगे तभी वह इस प्रकार की घटनाओं से अपना बचाव कर सकेंगे।

साथ ही उन्होंने पोक्सो एक्ट-2012, जेजे एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व बच्चों से जुड़ी अन्य स्कीमों के बारे में जागरुक किया।

इस अवसर पर बच्चे व अध्यापकगण मौजुद थे।

यह भी पढ़े  : Haryana Central University : जीवन में जीवन मूल्यों से बढ़कर कुछ और नहीं – प्रो. टंकेश्वर कुमार

यह भी पढ़े  : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE