Mahendragarh News : जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने और वार करने ने मामले में 5 आरोपित गिरफ्तार

0
129
5 आरोपित गिरफ्तार
5 आरोपित गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जान से मारने की नियत से कैम्पर गाड़ी चढ़ाने और सूए, लोहे के हथौड़े, लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से वार करने के मामले में थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान खातोद निवासी दीपक उर्फ मोटो, सतीश उर्फ फर्जी, राहुल उर्फ शूटर, मंजीत और भजनलाल के रूप में हुई। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपितों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता दिलबाग वासी खातौद ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई, जिसमे उसने बताया कि दिनांक 05 सितंबर को समय शाम करीब 6.45 बजे पर वह अपने गांव खातौद से खायरा गांव के पास रोड़ी क्रेसर स्टोक पर हिसाब करने आया था, उसके साथ में उसका भाई उपदेश भी था।

भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपित वहां से भाग गए

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह हिसाब करने के लिए वहां बैठ गया और उपदेश सतनाली चोक पर सामान लेने गया था। तभी उसके गांव के कुछ युवक कैंपर गाड़ी लेकर आए और जान से मारने की नियत से उसके उपर कैंपर गाड़ी चढ़ा दी, इसके बाद लोहे के हथोडे से वार किया और सुए से वार किया। आरोपितों ने लोहे कि राड, लाठी-डंडो से वार किए। भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपित वहां से भाग गए और जाते-जाते जान से खत्म करने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़े  : Haryana Central University : जीवन में जीवन मूल्यों से बढ़कर कुछ और नहीं – प्रो. टंकेश्वर कुमार

यह भी पढ़े  : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE