Rewari News: रेवाड़ी में महिला की हत्या

0
93
Rewari News: रेवाड़ी में महिला की हत्या
Rewari News: रेवाड़ी में महिला की हत्या

रात में घर में घुसे बदमाश, सिर में सरिए से किया वार
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सिर में सरिए से वार कर एक महिला को मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात के वक्त महिला घर पर अकेली थी, उसका पति और बेटा बाहर गए थे। महिला ने जब फोन ने नहीं उठाया तो उसके बेटे ने पड़ोसियों को घर जाकर देखने के लिए कहा। पड़ोसी घर पहुंचे तो महिला फर्श पर मृत पड़ी थी। बराबर में ही एक सरिया पड़ा था, जिससे उसकी हत्या की गई थी।

घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इसी से आशंका जताई कि रात में बदमाश घर में घुसे और लूटपाट के विरोध में उन्होंने हत्या की। जाटूसाना थाना और सीआईए टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल बेटी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

बेटे ने मां से बात करने के लिए किया फोन

महिला की पहचान गांव मसीत निवासी सुनीता के रूप में हुई। उसका अर्जुन पठानकोट में बीएससी नर्सिंग का छात्र है, जबकि पति चित्तौड़गढ़ में नौकरी करता है। अर्जुन ने बताया कि शुक्रवार की रात उसने मां को फोन किया तो नंबर स्विच आॅफ मिला।

बार-बार ट्राई करने पर भी संपर्क नहीं हो पाया तो उसने पड़ोसी अजय को कॉल कर मां से बात कराने को कहा। अजय जब सुनीता के घर पहुंचा तो वह फर्श पर मृत मिली और पास में खून फैला हुआ था।

टूटे हुए मिले अलमारी और संदूक के ताले, कानों व गले के जेवर की गायब

अर्जुन के अनुसार घर की अलमारी और संदूक के ताले टूटे हुए मिले हैं। मेरी मां के कानों के बालों पर गले के जेवर भी गायब हैं। इससे देखकर लग रहा है कि किसी ने लूट या चोरी के इरादे से घर में प्रवेश किया है, जब मेरी मां ने विरोध किया तो उसका सिर फोड़कर हत्या कर दी। घर पर एक सरिया भी पड़ा मिला है, जिस पर खून लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें : जींद में मनाया दिल्ली की सीएम का जन्मदिन, विधायकों ने भेंट की कोथली, सीएम ने पहनाया चांदी का मुकुट