सोनीपत: एमटीपी किट के साथ महिला गिरफ्तार : Woman Arrested With MTP Kit

0
990
Woman Arrested With MTP Kit
Woman Arrested With MTP Kit

Woman Arrested With MTP Kit

आज समाज डिजिटल, सोनीपत:
Woman Arrested With MTP Kit : स्वास्थ्य विभाग और खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने सोनीपत के गांव बडमलिक में छापा मारकर वहां से अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट बरामद की। इस छापामारी के बाद एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन

गांव बड़मलिक में की गई छापेमारी Sonipat: Woman arrested with MTP kit

खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संयुक्त टीम में सोनीपत की डॉ. स्वराज चौधरी, डॉ. आदर्श शर्मा, डॉ. सुभाष गहलावत और डीसीओ संदीप हुड्डा शामिल थे। उन्होंने बताया कि एमटीपी एक्ट के तहत गांव बड़मलिक में छापेमारी की, जहां एक महिला नीम हकीम कमला को जांच करने और 800 रुपये की राशि लेने के उपरांत एमटीपी किट देने के एवज में पकड़ा गया। पैसा और एमटीपी किट भी बरामद कर ली है।

Also Read : ईपीएफओ में पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी सूचना, ये हुआ बदलाव : Important Information For PF Account Holders

एमपीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज Woman Arrested With MTP Kit

उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन राई में एमटीपी एक्ट और इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवा दी गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के प्रदेश के लिंगानुपात को ओर सुधारकर 950 की दर तक ले जाने के संकल्प को पूरा करने और हरियाणा सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को कामयाब करने के लिए ऐसी संयुक्त रेड  मिशन पूरा होने तक हरियाणा में जारी रहेंगी।

Woman Arrested With MTP Kit

Also Read : एससीईआरटी में 36 पदों को ट्रांसफर से भरने का फैसला : Decision In SCERT By Transfer
Also Read : योग को जीवन में अपनाएं विद्यार्थी : डॉ. खोखर : Students Adopt Yoga In Life
Also Read : परिवहन मंत्री की बल्लभगढ़ को सवा तीन करोड़ की सौगात : Transport Minister’s Gift To Ballabhgarh
Connect With Us : Twitter Facebook
SHARE