प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
राष्ट्रीय उद्यान कलेसर में रह रहे हाथियों में से एक हाथी कालेश्वर महादेव मठ के सामने नेशनल हाईवे 73 ए पर निकल आया। इसने नेशनल हाईवे पर एक घंटे तक चहल कदमी थी। तब तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, क्योंकि हाथी की मस्ती को देखकर किसी भी वाहन चालक ने आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटाई। लोग सड़क पर चहल कदमी करते हुए हाथी की वीडियो तो बना रहे थे। जो बाद में सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई। वहीं विभाग की तरफ से जंगली हाथी व अन्य जीवों को देखकर रुकने में रास्ता बदलने की सलाह दी जाती रही है, ताकि जंगली जानवर किसी पर हमला न कर दें। बता दें कि राष्ट्रीय उद्यान कलेसर हरियाणा का एकमात्र सबसे बड़ा जंगल है। यहां पर हाथी, चीता, हिरन, चीतल समेत दर्जनों  किस्म के जीव जंतु रहते हैं। नेशनल हाईवे जंगल के बीच से गुजरने के कारण जंगली जानवरों का सड़क पर आना आम बात है। ऐसे में राहगीर भी जंगली जानवरों को देखने और उनकी वीडियो बनाने का आनंद लेते हैं। शनिवार को मस्त हाथी जंगल से बाहर निकलकर सड़क पर चहलकदमी करता नजर आया। हाथी की वजह से एक घंटा तक सड़क थमी रही। हालांकि इस दौरान वाहन चालकों ने हाथी की वीडियो बनाई जो बाद में सोशल मीडिया पर भी देखी गई। वन्य प्राणी विभाग के जिला अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि यह पूरा जंगल ही जीव जंतुओं से भरा पड़ा है और यही उनका ठिकाना है। ऐसे में हाथी व अन्य जानवरों पर सड़क पर आना स्वाभाविक है। उन्होंने राहगीरों से आह्वान किया कि किसी भी जानवर के सड़क पर आने उसके साथ छेड़खानी या अठखेलियां ना की जाए कई बार जंगली जानवर क्रोधित होकर हमला भी कर सकता है राहगीरों को चाहिए की जंगली जानवर को देखकर वहीं पर रुक जाए या अपना रास्ता बदल ले ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        

