WhatsApp: व्हाट्सएप के मैसेज अपने आप हो जाएंगे ट्रांसलेट

0
205
WhatsApp: व्हाट्सएप के मैसेज अपने आप हो जाएंगे ट्रांसलेट
WhatsApp: व्हाट्सएप के मैसेज अपने आप हो जाएंगे ट्रांसलेट

व्हाट्सएप ने शुरू की नए फीचर की टेस्टिंग
WhatsApp (आज मसाज) नई दिल्ली: यदि आपको भी व्हाट्सएप पर भाषा को लेकर दिक्कत होती है तो आपके लिए अच्छी खबर है। व्हाट्सएप ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसके आने के बाद व्हाट्सएप पर आए मैसेज अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप इस नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कर रहा है, हालांकि बाद में यह आईफोन के लिए भी आएगा।

दावा किया जा रहा है कि भले ही मैसेज का अनुवाद किसी अन्य भाषा में होगा लेकिन यह एंक्रिप्टेड रहेगा यानी सिक्योर रहेगा। नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स से अनुवाद के लिए लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करने के लिए कहेगा। नए फीचर के व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.25.12.25 में देखा गया है। नए फीचर को Translate Messages नाम दिया गया है।

इन भाषाओं में कर सकेंगे अनुवाद

आपको याद दिला दें कि व्हाट्सएप इस फीचर पर पिछले साल जून से ही काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज को स्पैनिश, हिंदी, रशियन, अरेबिक और पुर्तगाली में अनुवाद कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : चीन में इंसानों और रोबोट्स के बीच हुई दुनिया की पहली मैराथन दौड़