Share Market Update News : फ्लैट रही भारतीय शेयर बाजार की साप्ताहिक क्लोजिंग

0
64
Share Market Update News : फ्लैट रही भारतीय शेयर बाजार की साप्ताहिक क्लोजिंग
Share Market Update News : फ्लैट रही भारतीय शेयर बाजार की साप्ताहिक क्लोजिंग

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स मात्र 57.75 अंक जबकि निफ्टी 11.95 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

Share Market Update News (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले कई सप्ताह की धारणा को तोड़ते हुए इस बार भारतीय शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ लगभग फ्लैट क्लोजिंग की। ज्ञात रहे कि पिछले तीन सप्ताह से शेयर बाजार लगातार नकारात्मक स्तर पर जाकर बंद हो रहा था। हालांकि इस बार शेयर बाजार पर अमेरिकी टैरिफ की नई दरें लागू होने का भी दबाव था बावजूद इसके गुरुवार को शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। अब जबकि शेयर बाजार तीन दिन के लिए बंद है तो देखना यह होगा कि सोमवार को यह किस तरह से कारोबार करेगा। क्योंकि आज-कल में अमेरिकी व रूसी राष्टÑपति के बीच अहम बैठक होने वाली है।

इस तरह रहा शेयर बाजार का हाल

वैश्विक अनिश्चितता के बीच गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 57.75 अंक या 0.07 प्रतिशत उछलकर 80,597.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 211.27 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 80,751.18 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 11.95 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,631.30 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन प्रमुख लाभ में रहे। वहीं, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पिछड़ गए।

वैश्विक बाजारों में रहा मिलाजुला असर

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सकारात्मक दायरे में बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजार अधिकतर ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

कई दिन की गिरावट के बाद आखिरकार दोनों कीमतों में गुरुवार को तेजी दिखाई दी। इस दौरान सोना 400 रुपए प्रति दस ग्राम तेज हुआ जबकि चांदी 1500 रुपए प्रति किलो महंगी हुई। इस बढ़त के साथ ही राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 1,01,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

ये भी पढ़ें : GST New Rules : क्या जीएसटी में बदलाव लाएगा आम आदमी की जिंदगी में बदलाव