45 डिग्री पर उबल रहा पंजाब, 10 जून के बाद मिलेगी राहत

0
190
Weather Update
Weather Update

आज समाज डिजिटल, Weather Updates:
पंजाब का अधिकतर इलाका 45 डिग्री तापमान पर उबल रहा है। कहीं-कहीं तापमान इससे अधिक भी दर्ज किया गया है। अधिक तापमान वाले जिले बठिंडा और पटियाला हैं। यदि मौसम विभाग के अनुमान को सही माने तो पंजाब में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली।

झेलने पड़ रहे लू के थपेड़े

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update

गुरुवार को भी लोगों को लू के थपेड़े झेलने पड़े। राज्य के दो जिलों बठिंडा और पटियाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 10 जून के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में लू जारी रहेगी।

जबकि होशियारपुर, नवांशहर में रहने वाले लोगों को गर्म हवाओं से राहत मिलेगी। कपूरथला और जालंधर में लोगों का सामना गर्म हवाओं से होगा। जबकि फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा के साथ पूर्वी मालवा के लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली में लू के थपेड़े लोगों को झेलने होंगे।

दोपहर को बाहर निकलने की मनाही

मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में रहने वाले लोगों को हिदायत दी है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही दोपहर में घर से बाहर निकले। बाहर जाना भी पड़े तो वह अपने साथ पानी और अन्य जरूरी वस्तुओं को साथ ले जाएं। बुधवार को पटियाला और बठिंडा जिले सबसे गर्म रहे। बठिंडा का अधिकतम तापमान 46.5 और पटियाला का 46.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। अन्य सभी जिलों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE