ओमेक्स सिटी के लिए लगाया कंसलटेंट

0
242
Anil Vij
Anil Vij
संजीव कौशिक, Rohtak News:
गृहमंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में 10 जून को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की आयोजित होने वाली बैठक के दो दिन पहले नगर निगम प्रशासन जाग गया। उसने दिल्ली रोड स्थित ओमेक्स सिटी की व्यवस्था जानने के लिए कंसल्टेंट लगा दिया।

गृहमंत्री की बैठक के 2 दिन पहले जागा निगम

यह कार्रवाई नगर निगम की ओर से बुधवार को की गई है। दरअसल यह मामला लंबे समय से तूल पकड़ता रहा है। लिहाजा गृहमंत्री ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नगर निगम कमिश्नर को तत्काल ओमेक्स सिटी को नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में लेते हुए वहां के निवासियों के लिए बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के आदेश दिए थे।

अनिल विज कल लेंगे परिवेदना समिति की बैठक

दरअसल पिछली बैठक में ओमेक्स सिटी निवासियों के लिए फरियादी आशीष, सोमबीर व सुमित की ओर से कहा गया कि आदेश के बावजूद अभी तक हालात जस के तस हैं। 117 एकड़ की कॉलोनी में सड़क नहीं बनाई। यही हालत रहेगी तो क्या हम सब रोहतक शहर ही छोड़ दें।

पुराने आदेशों पर कितना काम हुआ लेंगे पूरा अपडेट

इस पर गृहमंत्री ने नगर निगम अधिकारियों ने फौरन एक्शन लेने का आदेश दिया था। नगर निगम के एक्सईएन हेड क्वॉर्टर मंजीत दहिया ने बताया कि ओमेक्स सिटी के लिए बुधवार को कंसल्टेंट लगा दिया गया है। उससे ओमेक्स सिटी परिसर की पूरी व्यवस्था की वर्तमान स्थितियों की रिपोर्ट तैयार करनी है।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE