Weather Update 25 April 2024: यूपी, बिहार व बंगाल में लू, अरुणाचल में भूस्खलन से रोड नेटवर्क को भारी नुकसान

0
11
Weather Update 25 April 2024
यूपी, बिहार व बंगाल में लू, अरुणाचल में भूस्खलन से रोड नेटवर्क को भारी नुकसान। 

Aaj Samaj (आज समाज), Weather Update 25 April 2024, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना व आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में जहां इन दिनों भीषण गर्मी लोगों के लिए आफत बनी हुई है वहीं पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया है। दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर व आसपास के राज्य हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भी हाल ही में हुई बारिश व तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अब इस पर ब्रेक लग सकता है और आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ सकती है।

अरुणाचल में बारिश के बीच कई जगह भूस्खलन

मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल में मूसलाधार बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। उच्च पर्वतीय इलाका होने की वजह से राज्य में बारिश के बीच कई जगह भूस्खलन होने से रोड नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है। चीन सीमा पर स्थित दिबांग वैली को देश से जोड़ने वाला एकमात्र हाईवे भूस्खलन के कारण पूरी तरह तबाह हो गया है, जिससे दिबांग घाटी से आनेजाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शेयर किया तबाही का वीडियो

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भारी तबाही का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखकर मंजर का अंदाजा लगाया जा सकता है। सीएम ने वीडियो शेयर कर लिखा, मूसलाधार बारिश के चलते हुनली और अनिनी के बीच हाईवे को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। दिबांग वैली को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले हाईवे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

चीन सीमा से सटे होने के कारण अरुणाचल के कई हिस्से रणनीतिक रूप से अहम

अरुणाचल की सीमा चीन से लगती है और ऐसे में प्रदेश के कई हिस्से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। दिबांग वैली का महत्व इसलिए और भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह चीन सीमा के समीप स्थित है। वैली को जोड़ने वाले एकमात्र हाईवे के भूस्खलन में बह जाने से वहां जाना या फिर दिबांग वैली से देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों से जुड़ना नामुमकिन हो चुका है।

दिल्ली में एक-दो जगह 26 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी का अनुमान

आईएमडी के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 26 अप्रैल को रात के समय राजधानी में एक-दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अप्रैल के अंतिम दिनों और मई की शुरुआत गर्मी में तेजी देखने को मिलेगी। इस दौरान दिल्ली सहित आसपास के कई शहरों में तापमान पहली बार 40 डिग्री को पार करने वाला है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE