Weather Today Updates: अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान

0
238
Weather Today Updates
अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान

Weather Today Updates: आने वाले 4 से 5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। यह 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने यह भविष्यवाणी की है।

  • पूर्वोत्तर व दक्षिण में 3-5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा : आईएमडी

बता दें कि उत्तर भारत में गर्मी मार्च से ही अचानक बढ़ी है और मौसम विभाग ने देश के कुछ शहरों में पहले ही हीट वेव्स की भी चेतावनी दी थी। इससे पहले आईएमडी की ओर से कहा गया था कि साल 1901 में जब से रिकॉर्ड-कीपिंग शुरू हुआ तब से अब फरवरी को सबसे गर्म दर्ज किया गया है। साथ ही आने वाले दिनों में गर्मी को लेकर संकेत भी दिए गए हैं।

हर वर्ष गर्मियों के दौरान बढ़ रहे उच्च तापमान वाले दिन

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि कुछ सालों से गर्मियों में गर्म हवाएं ज्यादा बढ़ गई हैं, जबकि ठंड के मौसम में ठंडी लहरें कम हो गई हैं। शोधकर्ताओं ने इसमें 1970 से 2019 तक दैनिक अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान डेटा का इस्तेमाल किया, ताकि अधिकतम और कम तापमान वाले दिनों के साथ विभिन्न जलवायु क्षेत्र के दिनों की जांच की जा सके।

हरियाणा-पंजाब में 3 दिन बारिश के आसार

हरियाणा और पंजाब में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि एक दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश से राहत के आसार हैं। हरियाणा के कई जिलों में पारा 41 के पार पहुंच गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में 18 से 20 अप्रैल के दौरान 50 से 70 प्रतिशत इलाके पर बूंदाबांदी से लेकर बिखराव वाली हल्की बारिश, 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और एक दो जगह गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना बन रही है।

16 अप्रैल से तीन दिन का येलो अलर्ट

पंजाब में भी पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया, लेकिन इस राज्य के लोगों को भी जल्द चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 16 अप्रैल से तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज चमक के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें : Panipat Refinery में बनेगा ग्रीन जेट फ्यूल, देश में पहला ऐसा प्लांट

SHARE