18 को निजामपुर में होगा मेगा कैंप का आयोजन

0
204
Mega camp will be organized in Nizampur on 18th
Mega camp will be organized in Nizampur on 18th
  • इस मेगा कैंप में एसडीएम कार्यालय से लर्निंग लाइसेंस बनाने से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे : एसडीएम
  • लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अपने साथ लाएं जरूरी कागजात

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी 18 अप्रैल को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय निजामपुर में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस मेगा कैंप में एसडीएम कार्यालय की ओर से लर्निंग लाइसेंस बनाने से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे।

सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ

यह जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि आगामी 18 अप्रैल को निजामपुर में लगने वाले मेगा कैंप में एसडीएम कार्यालय की ओर से लर्निंग लाइसेंस बनाने से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदनकर्ता 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, दो स्थाई पते का आईडी प्रूफ, ब्लड ग्रुप टैस्ट की रिपोर्ट तथा जिला रेडक्रॉस समिति नारनौल द्वारा जारी एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की फोटो प्रति साथ लेकर आएं। इस मेगा कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाई जाएंगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस मेगा कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें : Arjun Fruit Benefits: जानिए इस फल को रोजाना सेवन करने से हड्डियों से जुड़ी नहीं रहेगी कोई समस्याएं

यह भी पढ़ें : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से बालाजी सालासर एवं श्री खाटूशाम के लिए पहली निःशुल्क यात्रा रवाना

यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE