Weather: राहत के नहीं आसार, देश के कई इलाकों में और बढ़ेगा अधिकतम तापमान

0
228
Weather February 24 Update
देश के कई ई इलाकों में और बढ़ेगा अधिकतम तापमान

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Weather February 24 Update): देश के कई हिस्सों में फिलहाल अधिकतम तापमान कम होने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत अगले पांच दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक रहने का अनुमान है। बता दें कि फरवरी में ही इन दिनों गुजरात, राजस्थान व इन राज्यों के आसपास के इलाकों में गर्मी से मार्च जैसे हालात होने शुरू हो गए हैं और आने वाले दिनों में भी इससे राहत नहीं मिलने वाली है।

  • महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड व छत्तीसगढ़ में पारा 35 से 37 डिग्री
  • पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 25 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ

उत्तर-पश्चिम में खास बदलाव की नहीं संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि अब भी उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक है और अगले 2 दिन में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है।

मौसम विभाग् के मुताबिक गुजरात में अगले तीन दिन में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री की वृद्धि होगी। हालांकि, अगले पांच दिन के दौरान देश के बाकी हिस्सों में भी अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड और छत्तीसगढ़ के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Assembly Elections 2023: पूर्वोत्तर को ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानती है बीजेपी, कांग्रेस एटीएम : मोदी

गेहूं का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका

तापमान में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर कृषि वैज्ञानिक और शोध एजेंसियां गेहूं उत्पादन प्रभावित होने की बात करने लगी हैं। इस बीच, सरकार ने गेहूं पर तापमान में वृद्धि के प्रभाव की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है। यह कदम राष्ट्रीय फसल पूवार्नुमान केंद्र (एनसीएफसी) के इस अनुमान के बीच आया है कि मध्य प्रदेश को छोड़कर प्रमुख गेहूं उत्पादक क्षेत्रों में अधिकतम तापमान फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान पिछले सात वर्षों के औसत से अधिक था। हालांकि भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान गेहूं उत्पादन में कमी की आशंका को फिलहाल सही नहीं मान रहे हैं।

इन राज्यों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की काफी संभावना है। इसके अलावा उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से 25 से 27 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :  Earthquake: तजाकिस्तान के एक दिन बाद इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: TwitterFacebook

 

SHARE