बीएसएफ और पंजाब पुलिस को ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली सफलता
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान अटारी सीमा के साथ लगते गांव भैरोवाल से ग्रेनेड और हथियार बरामद किए हैं। यह ग्रेनेड और हथियार पाकिस्तान तस्करों की ओर से सीमा के इस बार भेजे गए थे। हालांकि इन हथियारों को किसने रिसीव करना था, फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ग्रेनेड और हथियारों का इस्तेमाल किसी आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
जानकारी मुताबिक बीएसएफ के खुफिया विंग को सूचना मिली थी कि गांव भारोवाल की सीमा से आतंकियों ने ग्रेनेड और हथियार कंटीली तारों के इस पार भेजे हैं। इसके तहत बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस की ओर से एक जॉइंट आॅपरेशन चलाया गया। सर्च आॅपरेशन दौरान खेतों से दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह सारे हथियार पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं और आसपास के गांव में भी जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके की आतंकियों की ओर से किस तरह की साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
गत दिवस बीकेआई के पांच आतंकी पकड़े थे
गत दिवस भी अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने विदेश आधारित गैंगस्टर जीवन फौजी से संबंधित पाक-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी मॉड्यूल का पदार्फाश किया है। पुलिस ने इसके पांच सदस्यों को हथियारों सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके पुलिस संस्थानों पर संभावित ग्रेनेड हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया था।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नरेश कुमार उर्फ बब्बू, अभिनव भगत उर्फ अभी, अजय कुमार उर्फ अज्जू और सनी कुमार, सभी निवासी हरीपुरा, अमृतसर और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई थी। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड और एक .32 बोर देसी पिस्तौल समेत पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस के सहायक बने सीसीटीवी कैमरे