Rewari News: हमने बनाई सरकार हरियाणा में भाजपा की सरकार: आरती राव

0
81
Rewari News: हमने बनाई सरकार हरियाणा में भाजपा की सरकार: आरती राव
Rewari News: हमने बनाई सरकार हरियाणा में भाजपा की सरकार: आरती राव

कहा- दफ्तर रामपुरा में चलता है, किसी का कोई भी काम हो, हम उसके लिए तैयार बैठे हैं
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हमने भाजपा की सरकार बनाई है। आरती राव ने कहा कि हरियाणा में किसी ने नहीं सोचा था कि भाजपा की सरकार आएगी, लेकिन हमने सोचा और हवा बनाई। इससे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। आरती राव रेवाड़ी के कोसली में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थी।

इससे पहले आरती राव के पिता और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत भी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनावाने का दम भर चुके है। आरती राव ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है, किसी को कोई काम हो तो दफ्तर रामपुरा में चलता है। अब तो आपका एक आॅफिस चंडीगढ़ और दिल्ली में भी है। रेवाड़ी और डहीना में भी आॅफिस चल रहा है। किसी का कोई भी काम हो, हम उसके लिए तैयार बैठे हैं।

डिनर डिप्लोमेसी के मचाई थी जरिए हलचल

गौरतलब है कि राव इंद्रजीत ने एक रैली में सीएम नायब सैनी को दोटूक कहा था कि हमने सरकार बनाई है तो हमारे काम होने चाहिए। हालांकि सीएम ने कहा था कि सबका विकास बराबर होगा। इसके बाद राव इंद्रजीत ने चंडीगढ़ में आरती राव के घर दक्षिण हरियाणा के 12 विधायकों बुलाकर डिनर डिप्लोमेसी के जरिए हलचल मचाई थी।

सीएम पहुंचे थे आरती राव के घर

हरियाणा की राजनीति में 18 जून की रात चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के घर हुए डिनर से जो सियासी गर्मी शुरू हुई थी, उसे 13 जुलाई की रात हुए एक और डिनर पार्टी के जरिए ठंडा करने की कोशिश की गई।

इस बार फिर जगह थी आरती राव का चंडीगढ़ स्थित घर, मगर माहौल मेल-मिलाप का रहा। डिनर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ शामिल हुए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा भी अपनी पत्नी रीटा शर्मा के साथ पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें : जींद में मनाया दिल्ली की सीएम का जन्मदिन, विधायकों ने भेंट की कोथली, सीएम ने पहनाया चांदी का मुकुट