Water Supply Project Rajawas: हर रोज 85 लाख लीटर पानी फिल्टर करेगा राजावास का वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट

0
492
Water Supply Project Rajawas

25 गांवों व नौ ढाणियों में होगी शुद्ध पेयजल सप्लाई Water Supply Project Rajawas

मुख्यमंत्री जल्द करेंगे प्रोजेक्ट का उद्घाटन Water Supply Project Rajawas

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः

Water Supply Project Rajawas: हर रोज 85 लाख लीटर पानी फिल्टर करने की क्षमता का राजावास का वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट बनकर तैयार है। यह प्रोजेक्ट सतनाली व इसके आसपास के 25 गांव और नो ढाणियों में शुद्ध पेयजल सप्लाई करेगा। अधिकारी इसके उद्घाटन की सभी तैयारियां रखें। मुख्यमंत्री जल्द इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। यह निर्देश जन स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह ने आज नाबार्ड के तहत राजावास में बनाए गए वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान कही।

Read Also: Pathankot Motor Parts Association: पठानकोट मोटर पार्ट्स एसोसिएशन ने होली महोत्सव को लेकर की बैठक

124 करोड रुपए की लागत से 27 एकड़ में बने प्रोजेक्ट का मुआयना करने पहुंचे अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह Water Supply Project Rajawas

Water Supply Project Rajawas

एके सिंह ने बताया कि साढे आठ एमएलडी क्षमता का यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के लिए बहुत ही बड़ी सौगात है। यहां पर हर रोज 85 लाख लीटर प्रतिदिन पानी फिल्टर करने की क्षमता है। इसमें आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। पंचायत द्वारा दी गई लगभग 27 एकड़ में बने इस प्रोजेक्ट के लिए नाबार्ड योजना के तहत 124 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। फिलहाल इसके एक टैंक में पानी भरा जा रहा है। इन गांवों में पेयजल सप्लाई के लिए फिलहाल पाइप लाइन दबाने का कार्य चल रहा है जो जल्द पूरा होने वाला है।

Read Also: Annual Function of Senior Citizens Welfare Committee: सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी का वार्षिक समारोह 20 मार्च को

मौके पर यह रहे मौजूद Water Supply Project Rajawas

इस मौके पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया, चीफ इंजीनियर देवेंद्र दहिया, एसडीएम दिनेश कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई वीरेंद्र हुड्डा, एक्सईएन प्रदीप कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read Also : ये होता है त्याग: सात साल बाद बच्चों से मिले भगवंत मान After 7 Years Mann Met With Children

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE