हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम के लिए दो दिन पहले रैली निकालकर किया था जागरूक

0
297
हरियाणा के कण-कण में श्री गुरु तेग बहादुर जी का दिव्य ज्ञान: संदीप
हरियाणा के कण-कण में श्री गुरु तेग बहादुर जी का दिव्य ज्ञान: संदीप

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम आज सेक्टर 13-17 में शुरू हुआ। प्रकाशोत्सव को इस बार पानीपत में ही प्रदेश स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया था। समागम में गुरुद्वारों से सुबह छह बजे परिक्रमा का कार्यक्रम चला। गर्मी के बावजूद लोगो की भीड़ में कोई कमी नहीं आई।

हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत

प्रदेशभर से दो लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान था, जो दोपहर तक पूरा होता दिखा। समागम के लिए 25 एकड़ में पंडाल बनाए गए हैं। लंगर की व्यवस्था भी की गई है जहा पांच हजार लोग एक साथ प्रसाद छकेंगे। साध संगत के लिए 60 एकड़ में पार्किंग बनाई गई है और पार्किंग के पास ही पानी की भी व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि पंडाल और आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की सहायता भी ली गई है।

दो दिन पहले रैली निकालकर किया था जागरूक

हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत

गुरु श्रीतेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर साइकिल क्लब की ओर से शुक्रवार पहली पातशाही गरुद्वारा से साइकिल रैली निकाली थी। इसे डीसी सुशील सारवान ने रवाना किया था। डीसी ने कहा था कि पानीपत जैसी ऐतिहासिक धरती पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना सबके लिए सौभाग्य की बात है। हम सबको माहपुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलकर देश की एकता और अखण्डता के लिए काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत

ऐसे कार्यक्रमों से होते हैं नैतिक मूल्य मजबूत: पवन

हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत

पानीपत साइकिल क्लब के प्रधान पवन अरोड़ा ने कहा था कि ऐसे कार्यक्रमों से नैतिक मूल्य मजबूत होते हैं। युवाओं में ऊर्जा का संचार होता है। शुक्रवार को यह रैली तहसील कैंप से चलकर स्थानीय सेक्टर 13-17 में संपन्न हुई थी। इस मौके पर इसराना साहिब गुरुद्वारा से बाबा दलविन्द्र सिंह, साईकिल क्लब के सदस्य सतीश चुग, गगनदीप और अशोक अरोड़ा मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण
SHARE