Vrindavan Trust, वृंदावन ट्रस्ट ने माता रानी के भक्तों को बांटा प्रसाद

0
585
Vrindavan Trust
Vrindavan Trust
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Vrindavan Trust: वृंदावन ट्रस्ट पिछले 12 वर्षों से धार्मिक काम करता आ रहा है, जैसे कि पानीपत से चुलकाना धाम की पदयात्रा, हर माह गौशाला में गौ सेवा, हर माह गिरिराज जी की परिक्रमा, प्रत्येक नवरात्रों में फल स्वरुप प्रसाद बांटना आदि काम करता है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रों में सातम के दिन श्री देवी मंदिर के प्रांगण में माता बाला सुंदरी को भोग लगाकर सबसे पहले 8 कन्याओं को प्रसाद देकर उसके बाद भक्तों को फल स्वरुप प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर विकास गोयल, राकेश बंसल, हरीश बंसल, नवीन गर्ग, पुनीत गर्ग, दिनेश गर्ग, गांधी,  यीशु गोयल, विशाल गुप्ता मौजूद रहे। Vrindavan Trust