Vivo S16 सीरीज के रेंडर्स लीक, अपने लुक और डिजाइन से मोह लेंगे आपका मन, यहां जानिए लॉन्स से पहले सभी स्पेसिफिकेशंस 

0
443
Vivo S16 Series Specifications and Design

आज समाज डिजिटल, Vivo S16 Series Specifications and Design : Vivo S16 Series चीन में बहुत जल्दी लॉन्च होगी, इस बात की पुष्टि कंपनी ने की है। वीवो इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी- Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e. वहीं कंपनी ने आगामी एस-सीरीज स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज किया है। हालांकि कंपनी ने अपने तीनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी साझा नहीं की है। 

Vivo S16 स्मार्टफोन सीरीज 22 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है और इसे ग्राहकों के लिए कई शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। हम वीवो के आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। अब अपकमिंग Vivo S16 सीरीज के स्मार्टफोन्स के डिजाइन रेंडर्स सामने आए हैं। 

स्मार्टफोन में मिलेगा पंच-होल कटआउट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीक हुए रेंडर्स में Vivo S16 स्मार्टफोन्स के डिजाइन को देखा जा सकता है। इसके साथ ही कलर ऑप्शन का भी पता चला है। इन रेंडर्स को देखें तो Vivo S16 और Vivo S16 Pro मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टफोन में पंच-होल कटआउट हैं। (Vivo S16 price)

Vivo S16 सीरीज के एक और डिवाइस Vivo S16e को भी लीक फोटो में देखा गया है। इसमें दिख रहा है कि S16e लाइनअप का इकलौता ऐसा डिवाइस है, जिसमें फ्लैट डिस्प्ले है। इसके बेजल और चिन पतले हैं। स्मार्टफोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट दिया गया है, जबकि रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, यह फोन Lavender/ पर्पल, Cyan ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें : Twitter का बड़ा फैसला, Facebook, Instagram व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के फ्री प्रमोशन पर रोक, उल्लंघना करने पर अकाउंट होगा बैन

प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन (Vivo S16 launch details)

माना जा रहा है कि Vivo S16 Pro स्मार्टफोन में पावर के लिए MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5 RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं कंपनी आपको इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी भी दे सकती है। इनके अलावा अपकमिंग स्मार्टफोन 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा।

S16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Vivo S16 specifications)

कंपनी ने इन फोन के जरिए कैमरा व फोटो मेकिंग करने वालों का खास ध्यान रखा है। कहा जा रहा हे कि वीवो एस16 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा। इसके अलावा सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

Vivo S16 और S16e ये मिल सकते हैं फीचर्स

Vivo S16 में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि S16e में 6.62 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सीरीज के मेन मॉडल में Snapdragon 870 और किफायती मॉडल में Exynos 1080 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा दोनों फोन्स में पावरफुल बैटरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : महंगाई की मार, सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी, 14 महीनों में 75 फीसदी बढ़े CN के दाम

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE