Cricket News Update : आईसीसी रैंकिंग से विराट, रोहित बाहर

0
74
Cricket News Update : आईसीसी रैंकिंग से विराट, रोहित बाहर
Cricket News Update : आईसीसी रैंकिंग से विराट, रोहित बाहर

बैटर्स में गिल टॉप पर कायम, बाबर तीसरे नंबर पर

Cricket News Update (आज समाज), खेल डेस्क : बल्लेबाजों की रेटिंग को लेकर आईसीसी की लिस्ट चर्चा में है। इसका कारण है इसमें लगातार फेरबदल होना। कुछ दिन पहले जहां आईसीसी रैंकिंग में भारत के दो पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल थे वहीं बुधवार को जारी रैंकिंग में इन दोनों का पत्ता साफ हो गया। ये खिलाड़ी थे विराट कोहली और रोहित शर्मा।

करीब 4 घंटे बाद बोर्ड ने इस गलती को सुधार लिया। पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी रैंकिंग में दोनों भारतीय बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल थे। रोहित शर्मा नंबर-2 पर थे, जबकि विराट कोहली नंबर-4 पर थे। लेकिन, बुधवार को जब वनडे बैटर्स की रैंकिंग जारी हुई तो उसमें न तो रोहित शर्मा का नाम था और न ही विराट कोहली का।

आईसीसी की रेटिंग में पहली बार नहीं हुई गलती

आईसीसी की रैंकिंग में इससे पहले भी गलतियां हो चुकी हैं, जिन्हें बाद में ठीक कर लिया गया था। 3 साल पहले आईसीसी ने भारतीय टीम को गलती से टेस्ट की नंबर-1 टीम बना दिया था। फिर करीब ढाई घंटे के बाद इस गलती को ठीक किया गया था। बैटर्स में गिल टॉप पर कायम, बाबर तीसरे नंबर पर ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल 784 अंक के साथ नंबर-1 पर कायम हैं, जबकि बाबर आजम (739 अंक) के साथ तीसरे नंबर पर हैं। गिल के अलावा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी बल्लेबाज रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल हैं। वेस्टइंडीज के शाई होप को 2 स्थान का फायदा हुआ है।

गेंदबाजों में केशव महाराज टॉप पर

बॉलर्स में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। उन्हें 2 स्थान का फायदा हुआ हैं। केशव ने 687 रेटिंग प्वॉइंट्स हासिल किए और उनका करियर बेस्ट 741 है, जो 2023 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में मिला था। केशव ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महीश तीक्षणा हैं, जिनके 671 प्वॉइंट्स हैं। भारत के कुलदीप यादव 650 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ हैं।

ये भी पढ़ें : Asia Cup Cricket 2025 : एशिया कप में शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत