क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए, सचिन के टेस्ट मैच में 51 शतक के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे
Virat Kohli New Record (आज समाज), खेल डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मैच में ही रन मशीन विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
अब विराट
कोहली के वनडे में अब 52 शतक हो गए हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे, लेकिन अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं।
कोहली ने 294 पारियों में लगाए 52 शतक
कोहली 294 पारियों में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। कोहली वनडे प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पहले ही सचिन को पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक है। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और आॅस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन और वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में पांच-पांच शतक लगाए हैं, जबकि कोहली इस टीम के खिलाफ वनडे में छह शतक लगा चुके हैं।
रांची में कोहली का तीसरा शतक
रांची का स्टेडियम कोहली को रास आता है और वह यहां पांच पारियों में तीन वनडे शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा विशाखापत्तनम में कोहली ने सात में तीन वनडे शतक और पुणे में खेली आठ पारियों में तीन शतक लगाए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी वडोदरा में सात वनडे पारियों में तीन शतक लगाए हैं।
रांची में कोहली ने अब तक 110.19 के स्ट्राइक रेट से 519 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 77, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 139, 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45, 2019 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2025 में 135 रन बनाए।
ये भी पढ़ें : Ind vs SA 1st ODI : भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराया


