Bhel की अगुवाई वाला गठजोड़ बनाएगा वंदे भारत ट्रेन के 80 स्लीपर क्लास डिब्बे, कितने में हुई डील

0
472
Vande Bharat Train Contract to Bhel

आज समाज डिजिटल, Vande Bharat Train Contract to Bhel : सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bhel) की अगुवाई वाले गठजोड़ को 80 शयनयान श्रेणी (स्लीपर क्लास) की वंदे भारत ट्रेन का ठेका मिला है। यह ठेका कुल 9,600 करोड़ रुपये से अधिक का है।

गठजोड़ को छह साल में भारतीय रेलवे को 80 शयनयान श्रेणी की वंदे भारत ट्रेन की आपूर्ति करनी है। शयनयान श्रेणी की वंदे भारत ट्रेन की काफी मांग है। खासतौर से दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा जैसे लंबे रूट पर इन्हें चलाया जा सकता है। इस समय चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों में केवल कुर्सीयान और विशेष कुर्सीयान की श्रेणियां हैं।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि भेल की अगुवाई वाले गठजोड़ को भारतीय रेलवे से 80 वंदे भारत ट्रेन का ठेका मिला है। इसके तहत प्रत्येक ट्रेन का आपूर्ति मूल्य करों और शुल्कों को छोड़कर 120 करोड़ रुपये है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 35 साल के लिए रखरखाव का ठेका भी दिया गया है। भेल 72 महीनों में 80 ट्रेन की आपूर्ति करेगी।

यह भी पढ़ें : रिलायंस, अडाणी समेत 49 बड़ी कंपनियों की फ्यूचर रिटेल में दिलचस्पी

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE